सात दिन में ही 'वेदा' का बोरिया-बिस्तर पैक! 'स्त्री 2' की आंधी में 'खेल खेल में' की छूटी कंपकंपी
Updated on
22-08-2024 05:46 PM
बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की आंधी अभी भी पूरे शबाब पर है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई तीन फिल्मों में से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म जहां बंपर कमाई कर रही है, वहीं 'खेल खेल में' और 'वेदा' स्टार पावर के बावजूद बुरी तरह पिट गईं। बीते सात दिनों में इन तीनों ही फिल्मों के पास 15 अगस्त की छुट्टी, वीकेंड और रक्षा बंधन की आंशिक छुट्टी पर धमाल मचाने का मौका था। लेकिन 'स्त्री 2' के अलावा बाकी की दो फिल्में इससे कोई लाभ नहीं ले पाईं। आलम यह है कि जहां 7 दिनों में 'स्त्री 2' देश में 274.35 करोड़ रुपये कमाकर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है, वहीं 'खेल खेल में' और 'वेदा' इसका 7% भी नहीं कमा सकी हैं।