अपने अतरंगी और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद लोगों को चौंकाने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं। वह हर बार ही कुछ ऐसा पहनकर आ जाती हैं या फिर कुछ ऐसा बोल देती हैं कि देखने और सुनने वाले हैरान रह जाते हैं। लेकिन हाल ही उर्फी जावेद के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्हें अपना चेहरा छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ा। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेहरे की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनकी आंखों के नीचे काले घेरे नजर आ रहे हैं और चेहरा भी सूजा हुआ है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उर्फी जावेद को मारा हो।Uorfi Javed ने बताया कि उन्होंने अपनी इस हालत को मेकअप से छुपाया हुआ था, पर असलियत अब बता रही हैं। उर्फी जावेद ने इस तस्वीर के साथ इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'तो कल मैंने इसे मेकअप से छुपाया हुआ था। मुझे खुद पर गर्व है। नहीं, नहीं। मुझे किसी ने मारा नहीं है। मैंने अंडर आई फिलर्स करवाए थे और तभी यह चोट लग गई।' कोई भी अंडर आई क्रीम डार्क सर्कल नहीं हटा सकती
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि कोई भी ऐसी अंडर आई क्रीम नहीं है जो आपके काले घेरे खत्म कर सके। यह सब स्कैम है। वीडियो में उर्फी जावेद कह रही हैं, 'हां मैंने अंडर आई फिलर्स करवाए क्योंकि मेरे बहुत ही ज्यादा डार्क सर्कल थे। और ये जितनी भी अंडर आई क्रीम आती हैं, ये सभी स्कैम हैं। ऐसी कोई अंडर आई क्रीम नहीं है जो आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म कर सके। सिर्फ फिलर्स करवाना वही बेहतर ऑप्शन है।'