उर्फी जावेद अपनी अतरंगी और अजीबोगरीब ड्रेसेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से ही ड्रेस बना डाली और लोगों से कुछ फनी कैप्शन के बारे में भी पूछा। उनका ये नया एक्सपेरिमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कुछ लोग मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं। क्या आपने देखा उनका ये नया वीडियो!इस वीडियो की शुरुआत में उर्फी जावेद कुछ कपड़ों और चिमटियों के साथ नजर आती हैं। अचानक उन्हें आइडिया सूझता है और वो अगले ही पल चिमटियों से बनी ड्रेस में नजर आती हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कुछ फनी केप्शन ही बता दो।' यूजर्स ने किए मजेदार कॉमेंट
इसके बाद उर्फी जावेद के पोस्ट पर कॉमेंट्स की बौछार आ गई। एक ने लिखा, 'तभी सोचूं मेरे कपड़े सुखाने वाला क्लिप कहा जाता है... चोरी पकड़ी गई।' दूसरे ने लिखा, 'वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है।'
वेट्रेस वाली ड्रेस देख चौंक गए थे लोग
इससे पहले उर्फी ने वेट्रेस की ड्रेस में एक वीडियो शेयर किया था। वो सामने से तो फुल कपड़ों में नजर आ रही थीं, लेकिन जैसे ही आईने में उनका बैक साइड दिखा, सभी दंग रह गए थे, क्योंकि बैकसाइड में उन्होंने काफी कम कपड़े पहने थे।