सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 में मौत हो गई थी और तभी से उनका फ्लैट खाली पड़ा था। सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर की मौत के ढाई साल बाद से ही यह फ्लैट खाली पड़ा था। कोई भी इस फ्लैट में रहने आने के लिए तैयार नहीं था। जिसे भी यह पता चलता कि इसी फ्लैट में सुशांत ने सुसाइड किया था, वह अपने हाथ पीछे खींच लेता। लेकिन अब खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत के इस फ्लैट को नया किराएदार मिल गया है। एक रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने इसकी जानकारी दी है।रफीक मर्चेंट ने करीब दो महीने पहले Sushant Singh Rajput के खाली पड़े फ्लैट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बताया था कि यह खाली पड़ा है और कोई किराएदार नहीं मिल रहा है। तब उन्होंने बताया था कि जिस किसी को भी इस फ्लैट की हिस्ट्री पता चलती है और यह सुनता है कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तो वह तुरंत आने से मना कर देता है। 'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, रफीक मर्चेंट ने बताया कि लोग सुशांत के इस फ्लैट को लेने से डरते हैं। लेकिन अब एक शख्स इस फ्लैट को लेने के लिए तैयार हो गया है। वह इसके लिए 5 लाख रुपये महीना रेंट पर ले रहा है। इसके अलावा उसे 30 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करवानी होगी, जोकि 6 महीने की डिपॉजिट मनी होगी।