एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में रविवार को को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शनिवार को खुदकुशी के कुछ ही घंटे के बाद तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। हालांकि शीजान के वकील ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।
दम घुटने से हुई तुनिषा की मौत, लव-जिहाद का एंगल नहीं: मुंबई पुलिस
मुंबई के ACP चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा और शीजान का लव अफेयर चल रहा था। उनका 15 दिन पहले ब्रेक हुआ था, जिसकी वजह से तुनिषा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर फांसी लगा ली थी। इसके बाद तुनिषा की मां ने उसके को-स्टार शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर हमने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।
उन्होंने बताया, 'पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट में साफ हुआ है कि तुनिषा की मौत फांसी लगाने से ही हुई है। फिलहाल हमारी जांच जारी है और हमने आरोपी शीजान को हिरासत में ले लिया है। उसका फोन भी हमने जब्त कर लिया है। इस केस में किसी और अफेयर, ब्लैकमेल या लव-जिहाद का कोई एंगल अभी तक सामने नहीं आया है।'
उन्होंने ये भी बताया कि तुनिषा के हाथ में कुछ दिन पहले मोच आई थी, जिसपर उसने क्रेप बैंडेज बांधा था। तुनिषा ने इसी क्रेप बैंडेज से फांसी लगाई थी।
तुनिषा के चाचा ने क्या कहा?
तुनिषा के चाचा पवन शर्मा का कहना है कि तुनिषा और शीजान अपने शो के शुरुआत से ही एक-दूसरे के करीब थे। उन्होंने कहा, 'करीब 10 दिन पहले तुनिषा को एंजाइटी अटैक आया था जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मैं और उसकी मां जब उससे मिलने गए तो उसने हमें बताया कि उसके साथ गलत हुआ है।
हमें उस समय लग गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। मां ने उससे कहा कि जब रिश्ता ही नहीं रखना था तो इतना करीब आने की क्या जरूरत थी। खैर, हम चाहते हैं कि अपराधी जो भी हो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। 27 दिसंबर को उसकी आंटी के इग्लैंड से आने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।'
तुनिषा की दोस्त का दावा- उसके प्रेग्नेंट होने की आशंका
इससे पहले तुनिषा की एक्ट्रेस दोस्त रैया लबीब ने दावा किया था कि उन्हें आशंका है कि तुनिषा प्रेग्नेंट थी और अपने बॉयफ्रेंड व को-स्टार शीजान से शादी करना चाहती थी। हालांकि शीजान अभी शादी के लिए तैयार नहीं था, जिसके चलते तुनिषा 3 महीने से डिप्रेशन में थी। रैया का दावा है कि वे पिछले 2-3 साल से तुनिषा को जानती थीं और मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर में कई बार तुनिषा से उनकी बात हुई थी।