तुनिषा ने मौत से 3 दिन पहले मां वनीता को भेजा था आखिरी वॉइस नोट, सामने आई व्हाट्सएप चैट

Updated on 08-01-2023 07:49 PM
'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शहजादी मरियम उर्फ तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 24 दिसंबर 2022 को उन्होंने शो के सेट पर बने मेकअप रूम में कथित तौर पर सुसाइ़ड कर लिया। उनको गुजरे दो हफ्ते का दिन बीत चुका है लेकिन अभी भी इस केस की छानबीन चल रही है। पुलिस मौत की असल वजह तलाश रही है। उधर, एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा अलग-अलग राज से पर्दा उठा रही हैं। उन्होंने पहले शीजान खान पर कई आरोप लगाए थे। अब उन्होंने एक ऐसा वॉइस नोट सुनाया है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
वनीता शर्मा (Vanita Sharma) ने पवन शर्मा और वकील के साथ मिलकर पहले एक प्रेस कॉन्फेंस की थी। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए थे और दावे भी किए थे। अब उन्होंने आज तक के स्टूडियो में भी तुनिषा शर्मा और शीजान (Sheezan Khan) को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं। साथ ही एक वॉइस नोट सुनाया। एक व्हाट्सएप चैट दिखाई, जिसमें मौत के 3 दिन पहले एक्ट्रेस ने मां को वॉइस नोट भेजा था। इस चैट में तुनिषा और वनीता के बीच कुछ बातचीत है और कुछ तस्वीरों के साथ एक वॉइसनोट है।

तुनिषा शर्मा ने मां वनीता को क्या मैसेज भेजा था?

तुनिषा शर्मा (Tunusha Sharma) का नंबर मां वनीता ने माय लाइफलाइन के नाम से सेव कर रखा है। इसमें 21 दिसंबर की रात 1 बजकर 6 मिनट पर एक्ट्रेस ने मैसेज भेजा- आई लव यू। थैंक यू मामा। फिर मां ने 1 बजकर 7 मिनट पर जवाब दिया- आई लव यू टू। निकल गई? कहां है? इस पर तुनिषा का कोई जवाब तो नहीं आया लेकिन मैसेज सीन हो गया था। ब्लू टिक हो गया था। फिर उसी दिन की सुबह वनीता शर्मा ने चार फोटोज भेजीं। उसमें वह छोटे-से एक कुत्ते को गोद में उठाए दिखाई दे रही थीं। जिसको देखने के बाद तुनिषा बहुत खुश हो गई थीं।

तुनिषा शर्मा का आखिरी वॉइस नोट

तुनिषा ने फौरन वॉइस नोट भेजा और मां से कहा- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपके कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं मम्मा। मम्मा आई लव यू। आप जो मेरे लिए कर देते हो ना कभी-कभी... मम्मा मैं बहुत प्यार करता हूं आपसे। थैंक यू मेरी जान। मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगा फिर मैं आपके साथ निन्नी करूंगा। ठीक है। ओके।' वनीता शर्मा ने चैनल को बताया कि उन्होंने पेट डॉगी तो गोद में उठाया था और जैसे ही वो फोटो क्लिककरके तुनिषा को भेजी, वह खुशी के मारे झूम उठी थी।

शीजान खान की मां क तुनिषा शर्मा का मैसेज

बता दें कि इसके पहले शीजान खान की मां ने भी एक वॉइस नोट और व्हाट्सएप चैट दिखाई थी। प्रेस कॉन्फेंस में शफक नाज ने मीडिया को जो आडियो सुनाया था, उसमें तुनिषा ने शीजान की मां कहशां से कहा था- आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा। बहुत ज्यादा। आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है। इसलिए मेरे जहन में जो भी होता मैं आपको बताऊंगी। लेकिन पता नहीं, पता नहीं मुझे खुद क्या हो रहा है, पता नहीं।'

कहशां से तुनिषा शर्मा की आखिरी बातचीत

वहीं चैट में तुनिषा ने मौत के 73 दिन पहले कहकशां से कहा था- जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या आपी हमेशा खड़े रहोगे। बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से। फिकर न करें सब ठीक होगा। मैं यही हूं आपके पास। इसके जवाब में शीजान की मां ने लिखा, 'तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.