'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शहजादी मरियम उर्फ तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 24 दिसंबर 2022 को उन्होंने शो के सेट पर बने मेकअप रूम में कथित तौर पर सुसाइ़ड कर लिया। उनको गुजरे दो हफ्ते का दिन बीत चुका है लेकिन अभी भी इस केस की छानबीन चल रही है। पुलिस मौत की असल वजह तलाश रही है। उधर, एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा अलग-अलग राज से पर्दा उठा रही हैं। उन्होंने पहले शीजान खान पर कई आरोप लगाए थे। अब उन्होंने एक ऐसा वॉइस नोट सुनाया है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
वनीता शर्मा (Vanita Sharma) ने पवन शर्मा और वकील के साथ मिलकर पहले एक प्रेस कॉन्फेंस की थी। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए थे और दावे भी किए थे। अब उन्होंने आज तक के स्टूडियो में भी तुनिषा शर्मा और शीजान (Sheezan Khan) को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं। साथ ही एक वॉइस नोट सुनाया। एक व्हाट्सएप चैट दिखाई, जिसमें मौत के 3 दिन पहले एक्ट्रेस ने मां को वॉइस नोट भेजा था। इस चैट में तुनिषा और वनीता के बीच कुछ बातचीत है और कुछ तस्वीरों के साथ एक वॉइसनोट है।
तुनिषा शर्मा ने मां वनीता को क्या मैसेज भेजा था?
तुनिषा शर्मा (Tunusha Sharma) का नंबर मां वनीता ने माय लाइफलाइन के नाम से सेव कर रखा है। इसमें 21 दिसंबर की रात 1 बजकर 6 मिनट पर एक्ट्रेस ने मैसेज भेजा- आई लव यू। थैंक यू मामा। फिर मां ने 1 बजकर 7 मिनट पर जवाब दिया- आई लव यू टू। निकल गई? कहां है? इस पर तुनिषा का कोई जवाब तो नहीं आया लेकिन मैसेज सीन हो गया था। ब्लू टिक हो गया था। फिर उसी दिन की सुबह वनीता शर्मा ने चार फोटोज भेजीं। उसमें वह छोटे-से एक कुत्ते को गोद में उठाए दिखाई दे रही थीं। जिसको देखने के बाद तुनिषा बहुत खुश हो गई थीं।
तुनिषा शर्मा का आखिरी वॉइस नोट
तुनिषा ने फौरन वॉइस नोट भेजा और मां से कहा- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपके कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं मम्मा। मम्मा आई लव यू। आप जो मेरे लिए कर देते हो ना कभी-कभी... मम्मा मैं बहुत प्यार करता हूं आपसे। थैंक यू मेरी जान। मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगा फिर मैं आपके साथ निन्नी करूंगा। ठीक है। ओके।' वनीता शर्मा ने चैनल को बताया कि उन्होंने पेट डॉगी तो गोद में उठाया था और जैसे ही वो फोटो क्लिककरके तुनिषा को भेजी, वह खुशी के मारे झूम उठी थी।
शीजान खान की मां क तुनिषा शर्मा का मैसेज
बता दें कि इसके पहले शीजान खान की मां ने भी एक वॉइस नोट और व्हाट्सएप चैट दिखाई थी। प्रेस कॉन्फेंस में शफक नाज ने मीडिया को जो आडियो सुनाया था, उसमें तुनिषा ने शीजान की मां कहशां से कहा था- आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा। बहुत ज्यादा। आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है। इसलिए मेरे जहन में जो भी होता मैं आपको बताऊंगी। लेकिन पता नहीं, पता नहीं मुझे खुद क्या हो रहा है, पता नहीं।'कहशां से तुनिषा शर्मा की आखिरी बातचीत
वहीं चैट में तुनिषा ने मौत के 73 दिन पहले कहकशां से कहा था- जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या आपी हमेशा खड़े रहोगे। बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से। फिकर न करें सब ठीक होगा। मैं यही हूं आपके पास। इसके जवाब में शीजान की मां ने लिखा, 'तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन।'