अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मशहूर रिसॉर्ट मार-ए-लागो लगातार सुर्खियों में है। ट्रम्प का कहना है कि मेरा रिसॉर्ट पूरे ब्रह्मांड का केंद्र है। ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से यहां दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों का तांता लगा हुआ है। रोज यहां पर थीम पार्टियां हो रही हैं।
ट्रम्प के रिसॉर्ट की लाइफटाइम मेंबरशिप फीस 8.50 करोड़ रुपए है। बिना कार्ड यहां एंट्री नहीं होती है। पैसा होने पर भी सभी को मेंबरशिप नहीं मिलती है। इसके लिए पहले उसकी हिस्ट्री चेक होती है। मसलन बैंक अकाउंट डिटेल, सोशल स्टेट्स और फैमिली बैकग्राउंड।
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक हर साल बड़ी संख्या में दुनिया भर के अमीर लोग इसके लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन कुछ को ही मेंबरशिप मिलती है।
टेस्ला सीईओ इलॉन मस्क इस रिसॉर्ट में होने वाली पार्टियों में रेग्युलर गेस्ट हैं। वे अपने टेक्सस वाले बंगले को छोड़कर यहां रह रहे हैं। मस्क के बच्चे भी यहां में आते-जाते रहते हैं।
दुनिया के ताकतवर लोगों का आना जाना जारी
इस रिसॉर्ट में हर दिन दुनिया के सबसे अमीर तरीन और ताकतवर लोगों का आना जाना लगा रहता है। मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, एपल CEO टिम कुक, गूगल CEO सुंदर पिच्चई, अमेजन CEO जेफ बेजोस, गूगल को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो और इजराइली PM नेतन्याहू की पत्नी सारा समेत कई हस्तियां इस रिसॉर्ट की पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं।
इस रिसॉर्ट में रईसों की आवाजाही देखते हुए एक इन्वेस्टर जेम्स फिशबैक ने इसके कोर्टयार्ड में एक इन्वेस्टमेंट फंड भी लॉन्च किया है। फिशबैक का कहना है कि यहां में जब मैंने पहली बार हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट कैनेडी को देखा तो मैं हैरान रह गया। अब तो रोज ही यहां कईं हस्तियों को देखता हूं। ट्रम्प का रिसॉर्ट वाकई में पावर हाउस बन गया है। यहां से मुझे बड़े इन्वेसटमेंट की उम्मीद है।
20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत पाई। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें होती हैं। बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा जरूरी होता है।
अब डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में होगा। परंपरा में मुताबिक कैपिटल बिल्डिंग में आने से पहले डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने जाएंगे।