लड़की के प्यार में पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक:बिना वीजा की सरहद पार, मां को कॉल कर बोला- मकसद पूरा हुआ

Updated on 03-01-2025 02:29 PM

अलीगढ़ का युवक बादल बाबू प्रेमिका से मिलने के लिए बिना वीजा सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। वहां से अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा- जिसके लिए घर से निकला था, वो मकसद पूरा हुआ।

बादल की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। प्यार परवान चढ़ा तो वह घरवालों को बिना बताए वह पाकिस्तान पहुंच गया। वहां उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया। अब बादल पाकिस्तान की जेल में बंद है।

बादल दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। घर वालों को पता ही नहीं था कि वह पाकिस्तान में है। माता-पिता ने बताया, हमें सोशल मीडिया से पता चला कि बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है। हमें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। हमें लगा कि वह दिल्ली में है। यह सूचना मिलने के बाद झटका लगा।

घर वालों ने अब भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे हस्तक्षेप करें। बादल की रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत करें।

27 दिसंबर को पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़ा था बादल बाबू अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खिटकारी गांव का रहने वाला है। कुछ महीने पहले फेसबुक पर उसकी पाकिस्तान में रहने वाली एक युवती से बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई और दोनों में नंबर एक्सचेंज हुए। फिर बातचीत प्यार में बदल गई।

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में 27 दिसंबर को बादल को गिरफ्तार किया गया। बादल ने बिना किसी वैध दस्तावेज या वीजा के सरहद पार किया था। उसके खिलाफ पाकिस्तान विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने बादल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसे 10 जनवरी, 2025 को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दिवाली से पहले की थी कॉल मां गायत्री देवी ने बताया, दिवाली से पहले बादल ने कॉल की थी। उसने बताया था कि जिसकी तलाश में घर से निकला था, वो मुझे मिल गई है। मैं अपने दोस्त के फोन से कॉल कर रहा हूं। इस कॉल के बाद मां को लगा कि उसका बेटा दिल्ली में है और उसकी नौकरी लग गई है।

मां ने कहा, हम चाहते हैं कि बेटे को वापस भारत लाया जाए। हमें नहीं पता कि उसे कैसे वापस लाया जाएगा। हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह एक सीधा-सादा लड़का है। उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था।

पिता कृपाल सिंह ने बताया कि बादल ने पासपोर्ट भी बनवाया था। मुझे ऐसा लगता है कि वह अपने किसी दोस्त के साथ पाकिस्तान गया है। वह कौन है? ये मुझे नहीं पता है।

पाकिस्तान में हो रही जांच बादल बाबू की गिरफ्तारी के बाद उसने पाकिस्तानी पुलिस को बताया है कि वह युवती के प्रेम में पाकिस्तान आया है। लेकिन, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। पाकिस्तान की पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में यह युवक किसी लड़की के चक्कर में यहां आया है या फिर उसके पाकिस्तान आने के पीछे कोई अन्य कारण है?



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
अलीगढ़ का युवक बादल बाबू प्रेमिका से मिलने के लिए बिना वीजा सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। वहां से अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा- जिसके लिए घर…
 03 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मशहूर रिसॉर्ट मार-ए-लागो लगातार सुर्खियों में है। ट्रम्प का कहना है कि मेरा रिसॉर्ट पूरे ब्रह्मांड का केंद्र है। ट्रम्प के चुनाव जीतने…
 03 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने शेख हसीना के पिता और पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को मिटाना शुरू कर दिया है। मौजूदा सरकार ने बांग्लादेश की पाठ्य पुस्तकों में…
 03 January 2025
रूस में रह रहे सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश की गई है। ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक 59 साल के असद…
 03 January 2025
FBI ने गुरुवार को कहा कि न्यू ऑरलियन्स हमले में शमसुद्दीन जब्बार अकेला आतंकवादी था और वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) का समर्थक था। वह इसी साल गर्मियों में ISIS में…
 03 January 2025
कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इस नए वायरस का…
 02 January 2025
रूस की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी गाजप्रोम और यूक्रेन के बीच पाइपलाइन के जरिए यूरोपीय देशों को गैस भेजने का समझौता अब टूट गया है। अलजजीरा के मुताबिक गाजप्रोम ने…
 02 January 2025
अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर में बुधवार देर रात एक नाइट क्लब में गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में लगभग 11 लोग घायल हुए हैं।हमलावर ने एक 12 साल…
 02 January 2025
यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो में नए साल के मौके पर एक शख्स ने बार में फायरिंग कर अपने ही परिवार के सदस्यों समेत 10 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों…
Advt.