रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway का ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा एक्ट्रेस का 'मां' वाला रूप

Updated on 23-02-2023 08:16 PM
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रानी मुखर्जी एक बंगाली महिला के किरदार में हैं, जो बच्चों के लिए लड़ती नजर आएंगी। ट्रेलर धमाकेदार है और रानी मुखर्जी ने हमेशा की तरह एक बार फिर हैरान कर दिया है।
    Rani Mukerji 2019 में 'मर्दानी 2' और 2021 में 'बंटी और बबली 2' में नजर आई थीं। तबसे फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। कहानी एक मिसेज चटर्जी नाम की एक महिला की है, जो नॉर्वे में अपने दो बच्चों के साथ रहती है।

    ट्रेलर में क्या दिखी कहानी?

    ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि मिसेज चटर्जी यानी रानी मुखर्जी अपने दो बच्चों के साथ नॉर्वे में रह रही है। वह नॉर्वे में परिवार के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए अपना देश छोड़कर चली जाती है। वह दोनों बच्चों से बहुत प्यार करती है। अचानक एक दिन मिसेज चटर्जी को पता चलता है कि नॉर्वे की सरकार उनसे उनके दोनों बच्चों को ले जाती है। सरकार को लगता है कि मिसेज चटर्जी अपने बच्चों का सही तरह से ख्याल नहीं रख पा रही हैं। मिसेज चटर्जी बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाती है। उनके साथ एक ही बिस्तर पर सोती हैं और उनकी नजर उतारने के लिए काला टीका भी लगाती है। लेकिन नॉर्वे की सरकार को यह सब अपने नियमों के खिलाफ लगता है।

    एक मां हूं, बुरी या अच्छी पता नहीं'

    यहीं से एक मां की असली लड़ाई शुरू होती है। मिसेज चटर्जी यानी रानी मुखर्जी अपने बच्चों को वापस लाने के लिए नॉर्वे की सरकार से लड़ जाती हैं और कोर्ट तक पहुंच जाती हैं। कोर्ट में जिस तरह से मिसेज चटर्जी रोते हुए कहती है कि मुझे अपना बच्चा वापस चाहिए, नहीं तो मैं मर जाऊंगी, वह झकझोर देता है। ट्रेलर में एक जगह रानी मुखर्जी का एक दमदार डायलॉग भी है। वह कुछ यूं है- मैं एक अच्छी मां हूं या बुरी मां, पता नहीं। लेकिन मैं एक मां हूं।' 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के ट्रेलर में रानी मुखर्जी ने अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखा दी है। फैन्स एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।

    21 मार्च को रिलीज, नीना गुप्ता भी आएंगी नजर

    फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा नीना गुप्ता, जिम सार्भ और अनिर्बान भट्टाचार्य नजर आएंगे। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 21 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया है, जबकि निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी और मोनिषा आडवाणी प्रोड्यूसर हैं।

    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
     11 January 2025
    एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
     11 January 2025
    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
     11 January 2025
    बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
     10 January 2025
    अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
     10 January 2025
    'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
     10 January 2025
    'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
     10 January 2025
    बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
     10 January 2025
    रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
    Advt.