सनम सईद और फवाद खान के शो 'बरजख' का ट्रेलर रिलीज, भूतनी से शादी की वजह से घरवालों की हालत खराब
Updated on
01-07-2024 05:21 PM
फवाद खान और सनम सईद की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने पहुंच रही है। 'जिंदगी गुलजार है' के ये सितारे एक बार फिर साथ आ रहे हैं। 19 जुलाई से दोनों एकसाथ स्क्रीन पर धमाका मचाने आ रहे हैं और उनके इस शो का नाम है 'बरजख', जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।1 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक 76 साल का बुजुर्ग शादी के लिए बेचैन है। उसे ऐसा भी लगने लगता है कि घर में उनके ही बच्चे इस शादी से खुश नहीं हैं। हालांकि, यही सच भी है औऱ कोई नहीं चाहता कि ये शादी हो। दरअसल जिस लड़की से वो शादी करना चाह रहे हैं वो एक पहेली है यानी वो सच नहीं, लेकिन इस रिश्ते को लेकर घर के सभी सदस्य बुरी तरह से उलझे दिख रहे हैं। इसी के साथ फवाद की भी अपनी लव-स्टोरी साथ चलती है।