'लाइफ हिल गई' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी लेकर आए हैं दिव्येंदु शर्मा, 'मुन्ना भैया' को मिस करने वाले अब रहें तैयार
Updated on
19-07-2024 05:16 PM
दिव्येंदु शर्मा फाइनली अपने फैन्स के बीच आ रहे हैं और इस बार नई सीरीज 'लाइफ हिल गई' के साथ। हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'मिर्जापुर 3' में लोगों ने दिव्येंदु के किरदार मुन्ना भैया को काफी मिस किया है और अब वह नए अंदाज में अपने फैन्स के सामने एक बार फिर से आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'मिर्जापुर' में बात-बात पर गोली दागने और सिर कलम करने को तैयार मु्न्ना भैया इस सीरीज में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं।सीरीज 'लाइफ हिल गई' के इस 2 मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर में कॉमेडी ड्रामा भरपूर है। ये कहानी है एक बड़े बिजनेसमैन दादा और होटल गुड मॉर्निंग वुड्स विला के मालिक के रोल में नजर आ रहे कबीर बेदी की, जो अपनी अथाह संपत्ति को लेकर घोषणा करते हैं। दिव्येंदु और कुशा इसी दादा के पोते-पोती के किरदार में हैं, लेकिन ये कोई आम दादा नहीं हैं बल्कि जरा हटकर हैं। वो अनाउंस करते दिखते हैं कि जो उनके होटल गुड मॉर्निंग वुड्स विला को फिर से खड़ा करने में सफल होगा, वो अपनी पूरी सम्पत्ति उसी के नाम करेंगे।