टीना की मां ने श्रीजीता को भिगोकर मारा, बेटी को 'होमब्रेकर' कहने पर बोलीं- सबूत दे पाएगी?

Updated on 14-01-2023 07:59 PM
बिग बॉस 16 से श्रीजीता डे बेघर हो गई हैं। शो की शुरुआत में घर के अंदर गईं दो हफ्ते में ही बेघर हो गई थीं। इसके बाद उन्हें दोबारा वाइल्डकार्ड के तौर पर एंटर कराया गया लेकिन कुछ कमाल न कर सकीं और एक बार फिर एविक्ट हो गईं। हालांकि जितने दिन रहीं, उतने दिन कुछेक विवादित चीजें जरूर कर गईं, जिससे आज भी उस पर हलचल मची हुई है। बीते एपिसोड में आपने सुना हो तो एक्ट्रेस ने टीना दत्ता को 'घर तोड़ने वाली' बताया था। उन्होंने सौंदर्या शर्मा से कहा था कि टीना सबसे जलती हैं और पुरुषों को अटेंशन चाहती हैं। उन्होंने अपनी इनसिक्योरिटीज की वजह से कई रिलेशनशिप्स को तोड़ने की कोशिश भी की है। अब इसी पर टीना की मां मधुमिता ने रिएक्ट किया है और सबूत मांगा है।
एक नए इंटरव्यू में मधुमिता (Madumita) ने कहा कि वह बिग बॉस 16 से बाहर होने के बाद श्रीजिता (Sreejita De) से उनके बयान के बारे में पूछना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीना (Tina Datta) के पिता श्रीजिता के कमेंट से परेशान थे। उसने जो कहा, उसके सबूत की जरूरत थी। इन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वो घर के अंदर गई थीं तब इस बारे में उन्होंने श्रीजिता से बात क्यों नहीं की। उन्हें लगा कि इस बारे में बात करने के लिए शो सही जगह नहीं थी। वह शो पर उनसे जवाब नहीं डानना चाहती थीं। घर के बाहर वह उनसे जवाब चाहती हैं। ऐसा बोला गया है कि टीना ने कई घर तोड़े हैं।

टीना के पापा श्रीजीता से चाहते हैं जवाब

टीना की मां ने इंडिया टुडे से बात की और कहा- श्रीजिता को कम से कम 4-5 घर दिखाना पड़ेगा सबूत के साथ। अगर टीना ने वास्तव में घर तोड़ा है तो वो लोग भी तो बाहर आएंगे ना। एक तरफ श्रीजिता कहती है कि हम दोस्त नहीं है और जब टीना पहले बोल रही है कि वो दोस्त हैं। आप तभी कमेंट कर सकते हो जब आप अच्छे दोस्त हो और एक-दूसरे से चीजें शेयर कर सकते हो। अगर मैं उसे डांटती या दो बातें सुनाई बोती तो क्या मिलता मुधए। कुछ नहीं मिलने वाा। जो जवाब उसको देना है वो बाहर आके दे। क्योंकि टीना के पिता ये जानना चाहते हैं। उस दिन से उसके पापा सच में सबूत के साथ जवाब चाहते हैं।

टीना दत्ता की मां का फूटा श्रीजीता पर गुस्सा

टीना की मां ने आगे कहा, 'उसने टीना को नीचे किया तो उसने खुद को नीचे गिराया। वो भी ऐसी बात की जिसमें एक पर्सेंट सच्चाई नहीं है। क्या बाहर आकर वो सबूत दे पाएगी? जब आपके पास कोई सबूत नहीं है तो आप ऐसा कुछ क्यों कहते हैं? फिर उसने कहा टीना ने घर तोड़ा, इसलिए उसका घर नहीं बसा। आज के समय में न जाने कितनी ही लड़कियां और लड़के हैं, जो शादी नहीं करना चाहते हैं. उन्हें अकेले रहना है। तो क्या इसका मतलब यह है कि वह (टीना) घर तोड़ने वाली है और घर नहीं बसाई है? क्या उसने (श्रीजीता) अभी तक शादी नहीं की है? उसकी शादी हो गई क्या? किसको नीचे गिराया उसने? बंगाली होकर बंगाली को नीचे गिराया।'

सौंदर्या शर्मा से श्रीजीता ने की थी टीना की बुराई

बता दें कि श्रीजिता ने सौंदर्या शर्मा से कैप्टन रूम में बीते एपिसोड में कहा था- हे भगवान। मैं इसे बहुत अच्छे से जानती हूं। इतने अच्छे से कि दुनिया का कोई इसे नहीं जान सकता। बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है। खुद का घर इसीलिए कभी नहीं बसा पाई अभी तक। पता है कर्मा। वह बहुत अकेली है। तीन साल पहले तक जब हमारी बात होती थी तो कहती थी कि बहुत मुश्किल है श्रीजिता प्यार पाना। एक रात हम बाहर गए थे तब मुझे समझ आया कि ये लड़की सेडिस्ट है। फिर मैंने कान पकड़ लिया कि कभी जिंदगी में न जाऊं। उसको लड़कों से कोई प्रॉब्लम नहीं है। लड़कों से सिर्फ अटेंशन चाहिए। रश्मि हो गई, इसके दो-तीन फ्रेंड्स इसे इतने अच्छे से जानते हैं कि दुनिया का कोई नहीं जानता है। अंदर इतनी जलन और नेगेटिविटी की भावना है। और ये चुगली नहीं है। मैं फैक्ट्स बता रही हूं। मैंने देखा है और तूने किया है।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.