शाहरुख को बचाने 'टाइगर' की धुआंधार एंट्री, 'पठान' में सलमान खान को देख क्रेजी हुए फैंस
Updated on
25-01-2023 05:37 PM
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की पठान रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। चारों तरफ पठान की धूम और शोरगुल देखने को मिल रहा है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर आने लगी है। पठान देखने गए दर्शकों का मजा दोगुना तब हुआ जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ टाइगर को देखा। जी हां, पठान के साथ टाइगर यानी सलमान खान की झलक भी देखने को मिली। जिसे देख फैंस सुपरएक्साइटिड हो गए।