इस करोड़पति सिंगर का हो सकता है इतना महंगा तलाक, बीवी ने मांगे 2600 करोड़! शादी टूटने की वजह कर देगी हैरान

Updated on 06-02-2025 01:14 PM
कई बार फिल्मी और ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारों की शादियों से अधिक उनके महंगे तलाक चर्चा में रहते हैं। इस बार भी एक इंटरनैशनल सिंगर के तलाक की खबरें इसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी को इतने रुपये देने पड़ सकते हैं, जितने कि कई टॉप स्टार्स का नेट वर्थ हुआ करता है।
ये तलाक अपने महंगे एलीमनी को लेकर इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा। इस तलाक में फेमस हॉलीवुड सिंगर को 100-200 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 2600 करोड़ अपनी पत्नी को देना पड़ सकता है।

कमर से सरकती पैंट के बाद जस्टिन के तलाक की चर्चा

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से तलाक को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में जस्टिन सड़क पर सरकती अपनी पैंट को लेकर चर्चा में रहे। अब तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन को ये तलाक काफी महंगा पड़ सकता है। दरअसल कहा जा रहा है कि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2600 करोड़ रुपये की एलिमनी लेने का दावा किया है।

जस्टिन और हैली ने साल 2018 में शादी रचाई थी

बता दें कि जस्टिन और हैली ने साल 2018 में शादी रचाई थी और अब 7 साल बाद उनकी तलाक की खबरें हैं। हालांकि, एलीमनी के साथ-साथ उनके तलाक की वजहें भी लोगों को खूब हैरान कर रही हैं।

जस्टिन ने हैली से किया था नशे से दूर रहने का वादा

खबर है कि हैली ने जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान होकर तलाक लेने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक, जब हैली ने जस्टिन से शादी रचाई थी तब सिंगर ने ये वादा भी किया था कि वे नशे से हमेशा दूर रहेंगे। लेकिन बाद में जस्टिन अपने किए वादे पर खरे नहीं उतरे। अब जस्टिन की यही आदतें उनसे उनका सबकुछ छीनती नजर आ रही है। हैली ने तंग आकर अब तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें।हैली के पिता ने साल 2009 में दोनों को मिलवाया था

रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन और हैली ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी। हालांकि इनके रिलेशनशिप की खबरें 2015 से ही थी और 2016 में इनका ब्रेकअप भी हो गया था। एक वक्त था जब जस्टिन को 'दिलों की धड़कन' होने का खिताब मिला था और दुनिया भर की लड़कियां उन पर फिदा थीं। आखिरकार, जस्टिन ने अपने बचपन के क्रश से शादी भी की। वैसे दोनों की मुलाकात नवंबर 2009 में हुई थी, जब हैली के पिता स्टीफन बाल्डविन ने उन्हें मिलवाया था। हालांकि, ये एक बहुत ही छोटी सी मुलाकात थी।

एलिमनी के तौर पर 2600 करोड़ रुपए की मांग सकती हैं हैली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर हेली जस्टिन बीबर से तलाक लेती हैं तो वह अपने बच्चे की कस्टडी की मांग के साथ एलिमनी के तौर पर 2600 करोड़ रुपए की मांग कर सकती हैं। वहीं शादी के करीब 6 साल बाद अगस्त 2024 में जस्टिन पिता बने और सोशल मीडिया पर बच्चे की झलक शेयर की थी। जस्टिन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नन्हें बेटे का पैर दिखाई दे रहा था, जिसे हैली ने हाथों से पकड़ा हुआ है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- वेलकम होम… जैक ब्लूस बीबर।

ग्रैमी अवॉर्ड्स के मौके पर सिंगर अकेले और परेशान दिखे

वहीं, कहा जाता है कि दिसंबर में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि बच्चे को पालना कितना मुश्किल हो रहा है। इसी के साथ ये चर्चा होने लगी कि बीबर के घर में उथल-पुथल मची है। वहीं ग्रैमी अवॉर्ड्स के मौके पर सिंगर अकेले और परेशान दिखे। बताया गया कि वहां लोगों ने जो बीबर का हाल देखा वो परेशान करने वाला था, उनके आंखों के चारों ओर ब्लैक सर्कल था और वो काफी खोखले दिख रहे थे।

हैली से पहले सिंगर का सेलेना गोमेज से अफेयर रहा

यहां ये भी बता दें कि जस्टिन का हैली से पहले सिंगर एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से अफेयर रहा था। साल 2010 में दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, 2 साल बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद करीब 2 सालों तक अलग रहने के बाद दोनों ने फिर रिश्ते को आगे बढ़ाया और साथ रहने लगे। साल 2016 में खबरें आईं कि सेलेना एक अन्य सिंगर चार्ली पुथ को डेट कर रही हैं और फिर बाद दोनों ने 2018 में फाइनल ब्रेकअप कर लिया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 April 2025
बीते दिनों बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख ने अपना घर 'मन्‍नत' खाली कर दिया। वह अब पाली हिल इलाके में रह रहे हैं। वजह मन्‍नत का रेनोवेशन है। अब 'मिस्‍टर…
 22 April 2025
मेरठ में बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय एक्टर ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।…
 22 April 2025
कार्तिक आर्यन अब नागराज बनने वाले हैं। यकीनन उनकी इस अगली फिल्म की झलक देखकर आपको कॉमिक बुक के फेमस किरदार नागराज की याद आ रही होगी। करण जौहर ने…
 22 April 2025
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ बॉलीवुड को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, लेकिन उनकी अगली फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर वैसा जादू नहीं दिखा पाई जिसकी…
 22 April 2025
दुनिया भर में 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे इसलिए मनाया जाता है कि जमीन, पर्यावरण सरंक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। 'अवर पावर…
 22 April 2025
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्‍म जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीटने वाले वकील सी.…
 22 April 2025
अनुराग कश्यप उस समय विवादों में घिर गए जब ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने उनकी फिल्म 'फुले' में उनके चित्रण पर आपत्ति जताई। मामला तब और बढ़ गया जब उन्होंने…
 22 April 2025
अनन्या पांडे की कजिन अहान पांडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अहान यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम…
 22 April 2025
यरुशलम: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वार्ता की मध्यस्थता कर रहे मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने गाजा में शांति के लिए नया फॉर्मूला पेश किया है। बीबीसी ने…
Advt.