जान्हवी कपूर आज 6 मार्च को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जान्हवी का जन्म उस परिवार में हुआ जहां पैदा होने के बाद से ही उन्होंने अपने घर में और अपने आसपास फिल्मों वाला ही माहौल देखा है। पापा बोनी कपूर जहां बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं वहीं मां श्रीदेवी एक्टिंग की दुनिया की टॉप अदाकारा रही हैं। जब जान्हवी कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उनपर इस बात को लेकर खूब प्रेशर था कि वह मां की तुलना में कैसी एक्ट्रेस साबित होती हैं। हालांकि, जान्हवी ने इस चैलेंज को लिया और साबित भी किया कि बेहतरीन एक्ट्रेस बनने की खूबियां उनमें भी खूब हैं। हालांकि, जान्हवी में एक्टिंग और डांस का कीड़ा तो बचपन से ही रहा और उनके बचपन के ये वीडियो इन्हीं बातों का सबूत भी देते हैं। जान्हवी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वां के साथ नजर आ रही हैं।जान्हवी कपूर के जन्मदिन पर उनके बचपन के कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हैं। इस वीडियो में छोटी सी जान्हवी कपूर सज-धजकर डांस करती दिख रही है। इस थ्रोबैक वीडियो से ही साफ दिख रहा कि जान्हवी बचपन पर बचपन से ही डांस और एक्टिंग का कैसा कीड़ा था। इस वीडियो में एक औऱ बच्ची उनके साथ डांस करती दिख रही है। इस वीडियो में जान्हवी का डांस संभवत: घरवाले स्क्रीन पर देख रहे और इसे देखकर वे खिलखिलाकर हंसते भी दिख रहे हैं।मां श्रीदेवी के साथ दिख रहीं छोटी सी जान्हवी
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें छोटी सी जान्हवी Sridevi के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो किसी शादी के फंक्शन की दिख रही है जिसमें श्रीदेवी हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं। श्रीदेवी के सामने छोटी सी जान्हवी कपूर भागती-दोड़ती दिख रही हैं।मां की सैंडल पहनकर जान्हवी और खुशी ने किया था डांस
जान्हवी कपूर के बचपन का एक और डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर मां की हील वाली सैंडल पहनकर जमकर डांस कर रही हैं। छोटी बहन खुशी को जान्हवी संभालती दिखती हैं और नन्हें कदमों से खूब थिरक-थिरक कर डांस कर रही हैं।जान्हवी के ऑपोजिट ईशान खट्टर
बता दें कि जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में जान्हवी के ऑपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग चल ही रही थी कि उसी दौरान श्रीदेवी का निधन हो गया और ऐसे में जान्हवी का एक्टिंग की तरफ कदम बढ़ाना पाना काफी मुश्किल था।
छोटी बहन खुश कपूर भी आ रही फिल्मों में
जान्हवी कपूर ने 'रूही', 'गुड लक जेरी', 'मिली', 'गुंजन सक्सेना' जैसी कई शानदार फिल्मों में अच्छा अभिनय का प्रदर्शन किया और वह दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही हैं। जान्हवी की छोटी बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपना कदम बढ़ा चुकी हैं और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ 'द आर्चीज' में नजर आनेवाली हैंजो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।