'इंग्लिश में रैप करता है ये छोरा', कौन हैं ये अग्नि जिनकी तारीफ कर रहे सलमान और ला रहे हैं नया गाना You are Mine
Updated on
22-08-2024 05:42 PM
सलमान खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने भांजे अग्नि के साथ नजर आ रहे हैं। क्लिप में सलमान पेंटिंग में बिजी हैं, तभी अग्नि उनके पास आते हैं और मस्ती में उनके आर्टवर्क के बारे में सवाल पूछते हैं।वीडियो से साफ पता चल रहा है कि सलमान और अग्नि की जोड़ी एक रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आ रही है, जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं। बता दें कि सलमान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में 'यू आर माइन' गाने के टीजर की झलक है।