इंतजार खत्म! अब घर बैठे देखिए पृथ्वीराज सुकुमारन की वो फिल्म, जो जीने की सोच बदल देगी
Updated on
16-07-2024 04:27 PM
इसी साल मार्च के महीने में पृथ्वीराज सुकुमारन की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसमें उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। 'सलार' का वर्धराज मन्नार का ऐसा रूप जो दिमाग घुमा दे। आंखों में अंतहीन संघर्ष, कंकाल जैसा शरीर, बढ़े हुए बाल... ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी 'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' को बनने में 16 साल लगे और यकीनन फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसका एहसास हो जाता है। खासकर पृथ्वीराज सुकुमारन के ट्रांसफॉर्मेशन और उनकी मेहनत चौंका देती है। कहानी ऐसी कि जिंदगी को लेकर नजरिया बदल जाए। यह फिल्म चार महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब OTT पर रिलीज हो रही है।सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म सिनेमाघरों में भी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर भी इसे सभी भाषाओं में एकसाथ स्ट्रीम किया जाएगा। 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'आडुजीवितम' अब इसी महीने 19 जुलाई से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी।