शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर का शाहरुख के फैन्स के साथ-साथ उन लोगों को भी बेसब्री से इंतजार था जो इसे लेकर बायकॉट की मांग कर रहे थे। अब शाहरुख की इस फिल्म की एक लंबी झलक लोगों के सामने आ चुकी है और ट्विटर पर लोग इस फिल्म के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि ट्विटर पर लोगों ने ट्रेलर देखकर क्या कहा है और कैसी लग रही यह फिल्म।फिल्म के असली विलन जॉन अब्राहम
फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आज 10 जनवरी को सुबह 11 बजे रिलीज किया गया। जाहिर से बात है कि जिस फिल्म को लेकर इतने दिनों से देश भर के कई हिस्सों में हंगामा मचा हुआ है, वह ट्विटर पर ट्रेंड तो होनी ही थी। ट्विटर पर लगातार #PathaanTrailer ट्रेंड हो रहा है और अब लोगों ने बताया है कि उन्हें ट्रेलर कैसा लगा। इस फिल्म में जहां शाहरुख एक जांबाज देशभक्त की भूमिका में हैं, वहीं फिल्म के असली विलन जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं।'मेहमाननवाजी के लिए पठान आ रहा है औऱ पटाखे भी साथ ला रहा है'
शाहरुख खान ने भी ट्विटर पर अपना यह ट्रेलर लॉन्च किया है और लिखा है, 'मेहमाननवाजी के लिए पठान आ रहा है औऱ पटाखे भी साथ ला रहा है।' यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है।
शाहरुख खान करीब 4 साल बाद इस फिल्म से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनके फैन्स 'पठान' का ट्रेलर देखकर खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- केवल शाहरुख खान ही बॉलीवुड को रिवाइव कर सकते हैं। पूरी दुनिया पर राज करने के लिए किंग वापस आ रहा है।' एक ने लिखा है, 'एक सोल्जर यह नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया है, पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है, जय हिंद। मौसम बिगड़ गया।'
एक अन्य यूजर ने कहा है, 'इंटेसिटी और दर्द शाहरुख की आंखों में दिखता है जब वो कहते हैं- वो देश के लिए क्या कर सकता है।'