अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठी बच्ची के जूते के फीते बांधे को हैरान रह गई जनता, लोग बोले- सलाम है सर
Updated on
08-02-2025 03:09 PM
अमिताभ बच्चन एक बार फिर से 'कौन बनेगा करोड़पति' के कारण खबरों में छाए हुए हैं। इन दिनों शो में बच्चे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी ने तो दिल जीता ही है। लेकिन लोग हॉटसीट पर बैठी बच्ची की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वह उनकी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि वहां कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखकर हैरान रह गया।अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' के जूनियर सेगमेंट में एक बच्ची हॉटसीट पर बैठकर अपने जूते के फीते को बांध रही थी। तभी अमिताभ अपनी सीट से उठकर उसके पास पहुंचे और पूछे, 'खुल गया?' तो उसने हामी भरी और जैसे-तैसे बांधकर बोली कि हो गया। बाद में अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप बांध लेंगी कि किसी को बुलाएं बांधने के लिए या वह खुद बांधें?