अपने हिट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के कारण विवाद में आए समय रैना बड़ी मुश्किल में हैं। इस मुश्किल वक्त में कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी ने उनका साथ दिया है। मुनव्वर ने समय रैना को हिम्मत देते हुए कहा कि जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा। हाल ही उनके शो में रणवीर अल्लाहबादिया आए। उन्होंने पैरेंट्स को लेकर भद्दा और अश्लील कमेंट किया, जिस पर सारा देश उबल पड़ा। जहां बहुत से लोग और यहां तक कि नेता भी समय और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ खड़े हो गए, वहीं कुछ सेलेब्स ने समय रैना का सपोर्ट किया है।इन्हीं सेलेब्स में एक नाम 'बिग बॉस 17' के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का भी है। मुनव्वर, समय रैना के दोस्त भी हैं। मालूम हो कि समय रैना और रणवीर अलाहबादिया समेत 5 लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। यहां तक कि समय ने यूट्यूब से अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए और सफाई दी। देशभर में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं।
मुनव्वर का समय रैना के लिए पोस्ट
इसी बीच मुनव्वर ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'समय, कला जो है वो स्प्रिंग की तरह है, जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठेगा।'
मुनव्वर भी कई बार फंसे, एक बार 35 दिन जेल में रहे
मालूम हो कि खुद मुनव्वर फारूकी भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं। वह अपने जोक्स के कारण भी निशाने पर रहे। एक मामले में उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। मुनव्वर फारूकी ने साल 2021 में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर बवाल मचा। उन्होंने राम और सीता के बारे में असंवदेनशील कमेंट किया था। इस मामले में मुनव्वर को 35 दिन तक जेल में रहना पड़ा था। साल 2021 में उनके दो महीनों के अंदर ही 12 शोज रद्द कर दिए गए थे।