शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड को इस साल की शुरुआत में ही शानदार गिफ्ट दे दिया है। यह गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' है। फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर खूब तूफान नजर आ रहा है और छठे दिन भी कमाई का आंकड़ा जबर दिखा है। एक लंबा अरसा बीत गया है जब अपने पहले सोमवार को फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई की हो। एक्सटेंडेड लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा पा चुकी इस फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब जादू चलाया है। फर्स्ट मंडे टेस्ट में 'पठान' न सिर्फ अव्वल नंबरों से पास हुई है, बल्कि इसने कामकाजी दिन में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया है।
Pathaan Box Office Collection Day 6: शुरुआती अनुमान के जो आंकड़े सामने आए हैं वह इंडस्ट्री के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले सोमवार को यानी छठे दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने 6 दिनों में केवल हिन्दी में 294-295 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोमवार की कमाई ने नॉन हॉलिडे पर एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ा है।
वर्ल्डवाइड कमाई 600 करोड़ रुपये पार
फिल्म 'पठान' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने की राह पर तेजी से बढ़ रही है। डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 542 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने सोमवार को 600 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। इस फिल्म ने बॉलीवुड के साथ-साथ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की अपनी ही फिल्मों के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
250 करोड़ है 'पठान' का बजट, यानी फिल्म हो चुकी है सुपरहिट
'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है। जबकि इसने सिर्फ हिंदी वर्जन में छह दिनों में 295.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म ने अपनी लागत से 18 परसेंट से अधिक कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस के नियम के लिहजा से 'पठान' ने इस तरह सुपरहिट फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। हिंदी वर्जन में सबसे अधिक लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड अभी 'बाहुबली 2' के नाम है। प्रभास की इस फिल्म ने देश में हिंदी वर्जन से 708.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'पठान' की रफ्तार को देखकर अब संभावना जगने लगी है कि शाहरुख खान की यह फिल्म हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। इस लिस्ट में 'पठान' अब रणवीर सिंह की 'सिम्बा' की लाइफटाइम कमाई 295.45 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।
'बाहुबली 2' के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान की 'दंगल' है, जिसने 495.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे नंबर पर 448.74 करोड़ की कमाई के साथ 'पीके' है, जबकि चौथे नंबर पर 432.43 करोड़ के साथ 'टाइगर जिंदा है', पांचवें नंबर पर 430.84 करोड़ की कमाई करने वाली 'संजू' है। छठे नंबर पर यश की 'केजीएफ 2' है, जिसने 427.49 करोड़ रुपये कमाए थे।
'पठान' की टीम मीडिया से मिली
बीती रात फिल्म 'पठान' की पूरी टीम मीडिया से मुखातिब हुई। यहां शाहरुख खान की कैमरे के सामने जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण से खूबसूरत बॉन्डिंग भी दिखी। पहले तो शाहरुख ने जाकर जॉन अब्राहम को किस किया और फिर दीपिका उन्हें किस करती नजर आईं। इस दौरान शाहरुख खान, जॉन और दीपिका ने 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर मजेदार डांस भी किया।