पहले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब चला 'पठान' का जादू, छठे दिन भी धाकड़ कमाई

Updated on 31-01-2023 07:37 PM
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड को इस साल की शुरुआत में ही शानदार गिफ्ट दे दिया है। यह गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' है। फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर खूब तूफान नजर आ रहा है और छठे दिन भी कमाई का आंकड़ा जबर दिखा है। एक लंबा अरसा बीत गया है जब अपने पहले सोमवार को फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई की हो। एक्सटेंडेड लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा पा चुकी इस फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब जादू चलाया है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में 'पठान' न सिर्फ अव्‍वल नंबरों से पास हुई है, बल्‍क‍ि इसने कामकाजी दिन में सबसे अध‍िक कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया है।
Pathaan Box Office Collection Day 6: शुरुआती अनुमान के जो आंकड़े सामने आए हैं वह इंडस्ट्री के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले सोमवार को यानी छठे दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने 6 दिनों में केवल हिन्दी में 294-295 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोमवार की कमाई ने नॉन हॉलिडे पर एक बार फिर से र‍िकॉर्ड तोड़ा है।

वर्ल्डवाइड कमाई 600 करोड़ रुपये पार

फिल्म 'पठान' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने की राह पर तेजी से बढ़ रही है। डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' ने 5 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 542 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने सोमवार को 600 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। इस फिल्म ने बॉलीवुड के साथ-साथ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की अपनी ही फिल्मों के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

250 करोड़ है 'पठान' का बजट, यानी फ‍िल्‍म हो चुकी है सुपरहिट

'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है। जबकि इसने सिर्फ हिंदी वर्जन में छह दिनों में 295.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह फिल्‍म ने अपनी लागत से 18 परसेंट से अध‍िक कमाई कर ली है। बॉक्‍स ऑफिस के नियम के लिहजा से 'पठान' ने इस तरह सुपरहिट फ‍िल्‍म का तमगा हासिल कर ल‍िया है। हिंदी वर्जन में सबसे अध‍िक लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड अभी 'बाहुबली 2' के नाम है। प्रभास की इस फिल्‍म ने देश में हिंदी वर्जन से 708.99 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। 'पठान' की रफ्तार को देखकर अब संभावना जगने लगी है कि शाहरुख खान की यह फिल्‍म हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन सकती है। इस लिस्‍ट में 'पठान' अब रणवीर सिंह की 'सिम्‍बा' की लाइफटाइम कमाई 295.45 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।
'बाहुबली 2' के बाद इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान की 'दंगल' है, जिसने 495.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। तीसरे नंबर पर 448.74 करोड़ की कमाई के साथ 'पीके' है, जबकि चौथे नंबर पर 432.43 करोड़ के साथ 'टाइगर जिंदा है', पांचवें नंबर पर 430.84 करोड़ की कमाई करने वाली 'संजू' है। छठे नंबर पर यश की 'केजीएफ 2' है, जिसने 427.49 करोड़ रुपये कमाए थे।

'पठान' की टीम मीडिया से मिली

बीती रात फिल्म 'पठान' की पूरी टीम मीडिया से मुखातिब हुई। यहां शाहरुख खान की कैमरे के सामने जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण से खूबसूरत बॉन्डिंग भी दिखी। पहले तो शाहरुख ने जाकर जॉन अब्राहम को किस किया और फिर दीपिका उन्हें किस करती नजर आईं। इस दौरान शाहरुख खान, जॉन और दीपिका ने 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर मजेदार डांस भी किया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.