साउथ का वो हीरो जिसकी मौत से दुखी फैंस करने लगे थे आत्महत्या, 21 घंटे एकटक खड़ी रहीं जयललिता

Updated on 17-01-2023 09:27 PM
जब दिग्गज हीरो से नेता बने एम.जी. रामचंद्रन ने 24 दिसंबर, 1987 को अंतिम सांस ली, तो वो वक्त तमिलनाडु में विस्फोट जैसा था। आज यानी 17 जनवरी को रामचंद्रन की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको उस वक्त की दास्तान बताएंगे, जब उनकी मौत पर पूरे देश में हाहाकार मच गया था और इसके चलते न जाने कितने लोगों ने अपनी जान दे दी। बड़े पैमाने पर कार्डियक अरेस्ट के कारण एमजीआर का निधन हो गया, वे कई बीमारियों से पीड़ित थे और 70 साल की उम्र में जब उनका निधन हुआ, उस वक्त तमिलनाडु सचमुच दहल रहा था।

एमजीआर की मौत पर उन्माद


एमजीआर (MGR) की मौत की खबर फैलते ही कई लोगों ने आत्मदाह कर लिया, कुछ ने अपनी नसें काट लीं, कुछ ने जहर पी लिया और अंत में एमजीआर (MG Ramachandran) के निधन की खबर आने के दो दिन बाद 30 लोगों ने आत्महत्या कर ली। लोगों के उनके घर के सामने रोने और चिल्लाने के रिकॉर्ड हैं कि अगर एमजीआर जीवित नहीं थे तो वे क्यों जी रहे थे। कई ने अपनी उंगलियां काट लीं, कुछ ने अपनी जीभ काट ली। यह एक सार्वजनिक उन्माद था। आत्महत्याओं के अलावा, एमजीआर की मौत के बाद के दिनों में 29 लोगों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई थी।

जयललिता के फैंस ने भी दी जान


जब MGR की शिष्या और AIADMK की राजनीति में उत्तराधिकारी, जे. जयललिता को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वही परिदृश्य दोहराया गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के पास इस उम्मीद में जमा हो गए कि उनके प्रिय मुख्यमंत्री स्वस्थ होकर बाहर निकलेंगी। उन्होंने मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में 75 दिन बिताए, भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ यूनाइटेड किंगडम से सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जयललिता के साथ भी वही हुआ


5 दिसंबर, 2016 को मैटिनी आइडल से राजनीतिक नेता बनीं तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने अंतिम सांस ली। तमिलनाडु सरकार ने सभी सावधानी बरतने के बाद खबर दी और सभी जगहों पर पुलिस तैनात कर दी गई। जब खबर फैली, तो भीड़ ने छाती पीट-पीट कर रोना शुरू कर दिया और कई हिंसक हो गए। AIADMK ने दावा किया कि जयललिता की मौत की खबर सुनकर सदमे से 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और पार्टी ने हर मृतक के परिवार को 3,00,000 रुपये का मुआवजा दिया। पार्टी ने कहा कि कुछ ने आत्महत्या की और कुछ की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई।

लोगों ने किया आत्महत्या

हालांकि स्वतंत्र पर्यवेक्षकों का कहना था कि सिर्फ 6 लोगों ने आत्महत्या की लेकिन आंकड़े साफ नहीं थे। जयललिता जब भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद थीं तो 16 लोगों ने आत्मदाह कर लिया था। 8 अगस्त, 2018 को जब डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का निधन हुआ, तो यह रोने और छाती पीटने और नसें काटने का एक समान सीन था। डीएमके ने कहा कि करुणानिधि के निधन के बाद 4 लोगों ने आत्मदाह कर लिया लेकिन उनके निधन की खबर सुनकर सदमे से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई।

अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़

यहां तक कि उनके अंतिम दर्शन के लिए भी भारी भीड़ उमड़ गई थी। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए, जब रामचंद्रन के अंतिम दर्शन की कोशिश कर रहे कुछ लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिससे भीड़ की हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 16 हो गई। मौत से जुड़ी गोलीबारी और आत्महत्याएं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और कुछ लोगों को लाठीचार्ज किया। दफनाने के बाद, कब्र पर एक ग्रेनाइट ब्लॉक रखा गया जहां एक स्मारक बनाया जाएगा।


नेता बनने से पहले एक्टर

रामचंद्रन राजनीति में आने से पहले एक लोकप्रिय फिल्म एक्टर थे। उनकी अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कांग्रेस पार्टी के साथ निकटता से जुड़ी हुई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.