जलती हुई साबरमती ट्रेन के अंदर मरते लोगों की चीख-पुकार, रणवीर शौरी ने खड़े किए कई सवाल
Updated on
25-06-2024 03:07 PM
रणवीर शौरी स्टारर फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रणवीर शौरी की इस फिल्म में मनोज जोशी, हितु कनोडिया, डेनिसा घुमरा, गणेश यादव, मकरंग शुक्ला जैसे तमाम कलाकार हैं। ये फिल्म गुजरात के गोधरा में साबरमती ट्रेन में लगी आग की घटना में करीब 59 लोग मौत की भेंट चढ़ गए थे। इस घटना ने कई सवाल खड़े किए और अब ये फिल्म इसी मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। बता दें कि इस वक्त रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मेहमान हैं और शो के अंदर लोगों का ध्यान खींचने में अब तक कामयाब नजर आ रहे हैं।1 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में जलती ट्रेन के भीतर मौत का सामना कर रहे लोगों की चीख-पुकार है जिसके बारे में सोचकर भी रूह कांप जाए। रणवीर शौरी लॉयर की भूमिका में दिख रहे हैं और इस घटना पर चल रही सुनवाई में वो कहते हैं, 'साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया, उसको जलने दिया गया। ये प्रशासन कहानी बना रहा है अपनी गैर जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए सर।'