कुछ दिनों पहले आशीष ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वो कह रहे थे, 'लड़ लेंगे हालातों से, देखें हैं ऐसे मुश्किल समय, इससे भी कुछ नया सीख लेंगे। मैं आप सभी से बस यही रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरी फैमिली और मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना। जब भी मैं वापस आऊं, मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया होगा, लेकिन तब भी सपोर्ट करना। मैं कड़ी मेहनत करूंगा, जैसे हमेशा करता हूं। बस ध्यान रखिए सब लोग अपना।'