दर्शक बढ़ रहे फिर भी घट रही 'पठान' की कमाई, रविवार तक 1000 करोड़ नक्‍की!

Updated on 08-02-2023 07:00 PM
शाहरुख खान स्‍टारर 'पठान' बॉक्‍स ऑफिस पर नई कैश मशीन बनी हुई है। वीकेंड के बाद जहां सिनेमाघरों में टिकटों की कीमतों में 30-50 परसेंट की कटौती की गई है, बावजूद इसके 'पठान' की कमाई का दौर जारी है। सोमवार को हिंदी वर्जन में 8 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करने वाली इस फिल्‍म ने मंगलवार को 14वें दिन 7.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह देश में हिंदी वर्जन में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 426.76 करोड़ रुपये हो गई है। यश की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'केजीएफ 2' ने हिंदी वर्जन से देश में 427 करोड़ रुपये की लाइफटाइम की थी। 'पठान' अब बुधवार को इस आंकड़े को पार कर जाएगी। दूसरी ओर, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी 'पठान' ने मंगलवार को 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' के 858.42 के लाइफटाइम कलेक्‍शन को पछाड़ दिया है। 'पठान' ने 14 दिनों में करीब 865 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कर लिया है।
Pathaan Tickets Price: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी 'पठान' की कमाई की स्‍पीड में दूसरे वीकेंड के बाद कमी जरूर आई है, लेकिन सिनेमाघरों में अभी भी ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी औसतन 10-20 परसेंट के बीच है। एक दिलचस्‍प यह है कि सोमवार और मंगलवार को बीते शुक्रवार के मुकाबले सिनेमाघरों में अध‍िक दर्शक पहुंचे हैं। लेकिन टिकट की कीमतों में कमी के कारण कमाई कम हुई है। जिन मल्‍टीप्‍लेक्‍स में पहले एक टिकट 300-350 रुपये के मिल रहे थे, वही अब 150-160 रुपये में बेचे जा रहे हैं। यानी अगर टिकट की कीमतें कम नहीं की गई होतीं तो 'पठान' सोमवार और मंगलवार को भी 10-12 करोड़ रुपये की कमाई जरूर करती।

17 फरवरी से पहले 'पठान' के सामने कोई चुनौती नहीं

अच्‍छी बात यह है कि 17 फरवरी को 'Shehzada' और 'Ant-Man and the Wasp: Quantumania' की रिलीज से पहले 'पठान' के सामने बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बड़ी चुनौती नहीं है। ऐसे में फिल्‍म के पास अभी 9 दिन और खुलकर कमाई करने का मौका है। इसके साथ ही तीसरे वीकेंड में एक बार फिर तगड़ी कमाई होगी, क्‍योंकि शनिवार और रविवार को एक तरफ जहां दर्शक बढ़ेंगे, वहीं टिकट की कीमतें फिर से अपने सामान्‍य दर पर लौट आएंगी। जिस हिसाब से फिल्‍म कमाई कर रही है, यह अपने तीसरे वीकेंड तक सिर्फ हिंदी वर्जन से देश में 445-450 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।

Pathaan Box Office Collection Day Wise

द‍िनतारीखहिंदी में कमाई
बुधवार, पहला द‍िन25 जनवरी 202355 करोड़ रुपये
गुरुवार, दूसरा द‍िन26 जनवरी 202368 करोड़ रुपये
शुक्रवार, तीसरा द‍िन27 जनवरी 202337.50 करोड़ रुपये
शनिवार, चौथा द‍िन28 जनवरी 202351 करोड़ रुपये
रविवार, पांचवां द‍िन29 जनवरी 202358 करोड़ रुपये
सोमवार, छठा दिन30 जनवरी 202325 करोड़ रुपये
मंगलवार, सातवां दिन31 जनवरी 202321 करोड़ रुपये
बुधवार, आठवां दिन01 फरवरी 202317.50 करोड़ रुपये
गुरुवार, नौवां द‍िन02 फरवरी 202315.00 करोड़ रुपये
शुक्रवार, दसवां द‍िन03 फरवरी 202313.00 करोड़ रुपये
शनिवार, ग्यारहवां दिन04 फरवरी 202322.25 करोड़ रुपये
र‍व‍िवार, बारहवां द‍िन05 फरवरी 202327.50 करोड़ रुपये
सोमवार, तेरहवां द‍िन06 फरवरी 202308.00 करोड़ रुपये
मंगलवार, चौदहवां दिन07 फरवरी 202307.50 करोड़ रुपये*
सोर्स : Box Office Indiaकुल कमाई- 426.76 करोड़ रुपये

रविवार तक 1000 करोड़ क्‍लब में शामिल हो सकती है 'पठान'

'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है। यह देश में जहां 5500 स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई जा रही है, वहीं विदेशों में इसे 2500 स्‍क्रीन्‍स पर दिखाया जा रहा है। 'पठान' ने सोमवार को वर्ल्‍डवाइड 17 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। मंगलवार को इसने करीब 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। 'पठान' की कमाई की यह रफ्तार यश की 'केजीएफ 2' से अभी भी अध‍िक है। ऐसे में तीसरे वीकेंड तक यह फिल्‍म वर्ल्‍डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकती है।

तीसरे वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड नंबर-5 पर पहुंच जाएगी 'पठान'

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'पठान' आगे देश में जहां 'बाहुबली 2' का रेकॉर्ड तोड़ हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन सकती है। 'बाहुबली 2' ने हिंदी वर्जन से भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 510.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे वीकेंड तक यह 'बजरंगी भाईजान' के वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन (910.59 करोड़) को पछाड़कर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्‍म बन जाएगी।

Top 10 Highest Grossing Indian Films Worldwide

रैंकिंगफिल्‍म का नामवर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
1दंगल2023.81 करोड़ रुपये
2बाहुबली 21810.59 करोड़ रुपये
3केजीएफ 21235.20 करोड़ रुपये
4आरआरआर1169 करोड़ रुपये
5बजरंगी भाईजान910.59 करोड़ रुपये
6पठान865.00 करोड़ रुपये*
7सीक्रेट सुपरस्‍टार858.42 करोड़ रुपये
8पीके750.59 करोड़ रुपये
92.0699.89 करोड़ रुपये
10सुल्‍तान615.70 करोड़ रुपये

1000 करोड़ क्‍लब में शुरू होगी 'पठान' की असली परीक्षा

'पठान' की असली परीक्षा शुरू होगी, क्‍योंकि 1000 करोड़ क्‍लब में 'RRR', 'KGF 2' के साथ ही 'बाहुबली 2' है। अभी भी आमिर खार की 'दंगल' 2023.81 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍म है। देखना दिलचस्‍प होगा कि 'पठान' इस रेस में कहां तक पहुंचती है। हालांकि, एक बात यह भी है कि 1000 करोड़ और 2000 करोड़ क्‍लब में मौजूद फिल्‍मों की कमाई का बड़ा हिस्‍सा चीन और दूसरी भाषाओं से है। जबकि 'पठान' उन भाषाओं में रिलीज ही नहीं हुई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.