तमन्ना भाटिया ने 7.84 करोड़ में गिरवी रखे तीन फ्लैट और किराए पर ली 18 लाख की एक प्रॉपर्टी: रिपोर्ट
Updated on
02-07-2024 02:49 PM
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में तीन रेसिडेंशियल फ्लैट 7.84 करोड़ रुपये में गिरवी रखे और मुंबई के जुहू में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी 18 लाख रुपये प्रति महीने के हिसाब से किराए पर लिया है। इसकी जानकारी रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक ने रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स के जरिए दी है। कागजी कार्रवाई से पता चला कि नानावटी कंस्ट्रक्शन ने जुहू तारा रोड पर वेस्टर्न विंड में 6065 वर्ग फीट का कमर्शियल स्पेस, 18 लाख रुपये प्रति महीने के किराए पर 5 साल के लिए लिया है।