बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल के लिए सुनील शेट्टी ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, हो रही चर्चा
Updated on
25-01-2023 05:38 PM
सुनील शेट्टी की खुशी सातवें आसमान पर हैं। एक तरफ जहां उन्होंने बेटी अथिया के हाथ पीले कर शादी कर दी, वहीं दूसरी ओर दामाद केएल राहुल के रूप में उन्हें एक बेटा भी मिल गया। सुनील शेट्टी ने जितना चाहा, भगवान ने उससे कहीं ज्यादा ही दिया। इससे सुनील शेट्टी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने अब बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है, जो चर्चा बटोर रहा है।