सुकेश चंद्रशेखर का नोरा फतेही पर गंभीर आरोप- वो जैकलीन से जलती थी, मेरा ब्रेनवॉश करती थी
Updated on
22-01-2023 06:49 PM
महाठग सुकेश चंद्रशेकर ने फिर से अपने वकीलों के माध्यम से एक चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस सहित अन्य लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। बता दें कि इन स्टार्स ने सेक्शन 164 सीआरपीसी के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज किए हैं और अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दायर चार्जशीट का हिस्सा हैं।Sukesh Chandrasekhar ने चिट्ठी में नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा, 'नोरा हमेशा जैकलीन से जलती थी और हमेशा जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी, ताकि वो चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसे डेट करना शुरू कर दूं। नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसके कॉल का जवाब नहीं देता तो वो लगातार फोन करती रहती थी।'