क्वीन एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार सोमवार देर रात संपन्न हुआ। सबसे आखिर में प्राइवेट फ्यूनरल (पारिवारिक तौर पर अंतिम संस्कार) की रस्में पूरी की गईं। इससे पहले स्टेट फ्यूनरल यानी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की गईं। दोनों रस्में कुल 9 घंटे तक चलीं।
वेस्टमिंस्टर ऐबे से विंडसर कैसल का सफर करीब 40 किलोमीटर का था। इस दौरान कभी पैदल तो कभी गाड़ियों में रॉयल फैमिली साथ रही। विंडसर कैसल में तीन प्रेयर्स हुईं। स्टेट फ्यूनरल फंक्शन में हेड ऑफ द स्टेट्स ने क्वीन को श्रद्धांजलि दी। इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और रॉयल फैमिलीज शामिल थीं। ‘द डेली मेल’ के मुताबिक, कॉफिन को देखने के लिए लंदन की सड़कों पर सोमवार को 20 लाख लोग मौजूद रहे।