विक्की कौशल कियारा आडवाणी की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' मोस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान कटरीना कैफ भी नजर आईं। सनी कौशल, वरुण धवन, हुमा कुरैशी, फिल्म मेकर करण जौहर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।
'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की का रोल होगा खास
फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन बैनर तले बनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' एक कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है। इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल का आपको वो अवतार देखने को मिलेगा, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। दरअसल, विक्की फिल्म में एक डांस कोरियोग्राफर का रोल अदा कर रहे हैं, जो टपोरी स्टाइल में थोड़ा चुलबुला भी हैं।
कब रिलीज हो रही है 'गोविंदा नाम मेरा'
विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को ओटीटी ऐप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे ।