टीना दत्ता की मम्मी से मिलने को तैयार सृजिता, बोलीं- नाम के साथ सबूत दूंगी कितनों के घर तोड़े

Updated on 16-01-2023 07:50 PM
सृजिता डे 'बिग बॉस 16' की उन लकी कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं, जिन्हें शो में वापसी करने का मौका मिला। लेकिन अफसोस कि सृजिता दोनों बार ही लंबा नहीं टिक सकीं और बेघर हो गईं। लेकिन सृजिता डे जितने भी दिन बिग बॉस के घर में रहीं, टीना दत्ता के साथ उनके झगड़े और खुलासों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। 'बिग बॉस 16' के एक एपिसोड में सृजिता ने टीना दत्ता को 'घर तोड़ने वाली' कहा था। साथ ही कुछ और चीजें भी रिवील की थीं। सृजिता की बातों से टीना दत्ता की मां भड़क गई थीं और उन्होंने एक्ट्रेस से कहा था कि वह उन्हें सबूत लाकर दिखाएं। सृजिता ने अब इस पर रिएक्ट किया है। सृजिता डे ने कहा कि वह टीना की मां से मिलकर उन्हें सबूत दिखाने के लिए तैयार हैं।
Sreejita De ने यह बात हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कही और इसके अलावा कई और सवालों के जवाब दिए। यही नहीं उन्होंने अपने तीखे शब्दों के लिए टीना दत्ता की मम्मी से माफी भी मांगी।


टीना की मम्मी को सबूत देने को तैयार सृजिता

सृजिता डे ने Tina Datta की मम्मी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा, 'मुझे टीना दत्ता की मॉम से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप चाहती हैं कि मैं सबूत दूं तो मैं आपसे मिलने और सारे आरोपों को साबित करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं यहां कहना चाहूंगी कि शो में आपका मेरे प्रति रवैया बहुत ही कोल्ड था। मैं समझती हूं कि आपने शो में जो भी देखा, एक पैरेंट होने के नाते उससे काफी बुरा लगा होगा। लेकिन आपका मेरे साथ भी अच्छा रिश्ता था। टीना और मैंने पिछले 3 साल से एक-दूसरे से बात नहीं की है। टीना ने शो में मेरे बारे में काफी ऐसी चीजों के बारे में बोला, जिसकी जरूरत नहीं था। उनसे मेरी मॉम को भी दुख पहुंचा होगा।'

'टीना ने भी मेरे बारे में काफी कुछ कहा'

सृजिता डे ने आगे कहा, 'अगर आप इन सभी चीजों को अलग रख दो तो आंटी हमारी इक्वेशन अभी भी वैसी ही है। मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं और मैं जानती हूं कि आप मेरी काकी मां हैं। मैं आपके सभी सवालों के लिए तैयार हूं। लेकिन आंटी यह बिग बॉस का घर ऐसी जगह है, जहां आप गुस्से में काफी नेगेटिव चीजें बोलते हो। मैंने अपनी सीमा लांघी होगी और आपको दुख भी हुआ होगा। मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। लेकिन टीना ने भी मेरे बारे में काफी सारी बातें बोली हैं।'


'टीना के बारे में जो भी कहा, वह सच था'

सृजिता ने बताया कि उन्होंने टीना को जो 'घर तोड़ने वाली' बोला था, वह किसी खास कंटेक्स्ट में बोला था। सृजिता के मुताबिक, शालीन और टीना टाइम पास कर रहे थे। शालीन, सच में टीना को पसंद करने लगे थे, लेकिन टीना उनके साथ खेल रही थीं। वह बोलीं, 'सलमान सर ने भी कहा था कि टीना, शालीन की फीलिंग्स के साथ खेल रही हैं। तो मैंने उस संदर्भ में सौंदर्या से वो बातें कही थीं। मैं टीना को अच्छी तरह से जानती हूं। जब कर्मा लौटता है तो बहुत बुरी तरह चोट पहुंचाता है। शायद मैं नहीं बोलती तो भी फर्क नहीं पड़ता। शायद मेरे बोलने की जरूरत नहीं थी। लेकिन उस वक्त मेरे और टीना के बीच नहीं पट रही थी। हमारे अंदर एक-दूसरे के लिए कड़वाहट थी।'
सृजिता डे ने कहा कि शो में उन्होंने टीना दत्ता के बारे में जो कुछ भी बोला था, वह सब सही था। सृजिता ने कहा, 'शुरुआत के कुछ हफ्तों में टीना ने मेरे बारे में काफी कुछ बोला था और मैंने वह सब शो से एलिमिनेट होने के बाद देखा था। मुझे उससे बहुत बुरा लगा था। शुरुआत के 15 दिन मैंने टीना के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला था। लेकिन टीना ने मुझे शो से बाहर निकालने की कोशिश की। मेरे बारे में इस तरह की बात की कि मैं गंदा गेम खेल रही हूं। लेकिन मैं जो बोल रही थी, वह सच था। मुझे नहीं लगता कि मैं महिलाओं को किसी भी तरह से दुख पहुंचाती हूं। मैं जो बोल रही थी, वह सच था।

सृजिता डे ने टीना की मम्मी से मांगी माफी

क्या सृजिता डे को 'बिग बॉस 16' में रहने के लिए टीना दत्ता की जरूरत थी? जवाब में वह बोलीं, 'बिल्कुल भी नहीं। मैंने शो में कुछ भी गेम में बने रहने की मंशा से नहीं किया। अगर ऐसा होता तो मैं टीना के साथ जान-बूझकर लड़ाई करती। मैं तो बस सौंदर्या के साथ बैठकर ऐसे ही बात कर रही थी। मुझे नहीं पता था कि उसे टेलिकास्ट किया जाएगा। मुझे बिग बॉस में रहने के लिए टीना दत्ता की जरूरत तो बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि मुझे शो में टिके रहने के लिए किसी की भी जरूरत नहीं थी।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.