सोनू निगम ने पीठ में भयानक दर्द के बाद राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म, द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात
Updated on
04-02-2025 01:16 PM
बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और बाद में राष्ट्रपति भवन के अंदर एक थिएटर में परफॉर्मेंस भी दी। राष्ट्रपति ने भी सिंगर की परफॉर्मेंस देखी। इससे एक दिन पहले सिंगर की पीठ में भयानक दर्द उठा था। पुणे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें लगा कि उनकी रीढ़ की हड्डी में कोई सुई चुभो रहा है। उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो कराहते हुए दिख रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रपति भवन में भी प्रस्तुति दी।