सोनाक्षी और जहीर ने केक कटिंग से पहले किया रोमांटिक डांस, सोना की सासु मां से हट नहीं रहीं लोगों की नजरें
Updated on
24-06-2024 02:37 PM
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फाइनली 7 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने अपनी ये शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज शादी की और फिर उन्होंने रिसेप्शन की पार्टी में खूब जमकर धमाल मचाया है। मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्ट्रॉन्ट में सोनाक्षी की रिसेप्शन पार्टी हुई जिसमें सलमान खान से लेकर रेखा, अदिति राव हैदरी, काजोल, विद्या बालन, यो यो हनी सिंह जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ भी पहुंचे थे। रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा और दुल्हन ने जमकर डांस किया। इस दौरान सोनाक्षी रेड कलर की साड़ी में नजर आईं। हालांकि, इसके बाद केक कटिंग सेरिमनी भी हुई और सोनाक्षी ने इस मौके पर दूसरी ड्रेस पहनी। लाल रंग की इस ड्रेस में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं और जहीर के साथ खूब रोमांटिक भी नजर आईं।जहीर और सोनाक्षी के कई डांस वीडियोज़ सामने आए हैं जो इस रिसेप्शन पार्टी के हैं। हालांकि, केक कटिंग के दौरान जहीर और सोनाक्षी ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के गाने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर पहले दोनों ने जबरदस्त रोमांटिक डांस किया, उसके बाद उन्होंने केक काटा।लोगों ने कहा- सिर्फ सोनाक्षी पर ही फिट है ये गाना
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि ये गाना वाकई में सिर्फ सोनाक्षी पर ही फिट बैठता है। लोग दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं काफी लोग इस शादी को लेकर नाराज भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट नजर आ रहे हैं जिसे शेयर करते हुए लोगों ने जहीर से शादी पर विरोध जताया है और कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे।