सलमान खान के 57वें जन्मदिन के मौके पर बांद्रा में शानदार पार्टी दी गई थी। शाहरुख खान से लेकर संगीता बिजलानी ने इस पार्टी की रौनक बढ़ाई। लेकिन अब सोमवार रात को हुई इस पार्टी का एक वीडियो गलत कारणों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान के भाई सोहेल खान ग्रे कलर की टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। इंटरनेट की जनता सोहेल को ताने मार रही है, कह रही है कि वह नशे में धुत हैं और ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। वैसे, बीते दिनों ही सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सचदेह भी अपने ऐसे ही एक वीडियो के कारण चर्चा में आई थीं। सीमा का मामला पुराना था और वह उन्होंने 'मूविंग इन विद मलाइका' शो में इसका जिक्र किया था।
Sohail Khan का यह ताजा वीडियो इंस्टाग्राम पर पपाराजी ने शेयर किया है। इसमें साहेल पहले अपने बड़े भाई अरबाज खान और फिर बच्चों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। सोहेल मुस्कुरा रहे हैं और उनकी चाल भी धीमी है। वीडियो में आगे वह अपने छोटे बेटे योहान के कंधे पर हाथ रखते हुए दिख रहे हैं। वैसे तो किसी भी बॉलीवुड पार्टी के लिए इस तरह के विजुअल आम हैं, लेकिन सोशल मीडिया की जनता फिलहाल सोहेल खान को ताने देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोहेल खान को ट्रोल कर रहे लोग
एक यूजर ने लिखा है, 'यार ये कितने नशे में है। इस बड़ा बेटा तो पिता की तरफ शर्मिंदगी से देख भी नहीं पा रहा है।' एक अन्य ने लिखा है, 'नशेड़ी...' एक यूजर ने लिखा, 'सीमा सजदेह ने इसे इसी कारण छोड़ा होगा कि ये हमेशा नशे में धुत रहता है। सोहेल खान को मदद की जरूरत है।'सीमा सचदेह का ड्रंक वीडियो भी हुआ था वायरल
दिलचस्प है कि अभी दो दिनों पहले ही सीमा सजदेह 'मूविंग इन विद मलाइका' शो में आई थीं। वहां सीमा ने भी अपने एक ऐसे ही नशे में धुत वायरल वीडियो का जिक्र किया था। सीमा का वीडियो करण जौहर के घर हुई एक पुरानी पार्टी का था। सीमा ने बताया कि उनका वह वीडियो जब वायरल हुआ तो खूब ट्रोल किया गया। लोगों ने कहा कि इतने नशे में है कि खड़े होने के लिए दीवार का सहारा लेना पड़ा रहा है। सीमा ने बताया कि इस घटना के बाद बड़े बेटे निर्वाण ने उन्हें फोन किया था। सीमा कहती हैं, 'निर्वाण का फोन आया। उसने भी वह वीडियो देखा था। उसने मुझसे सिर्फ इतना पूछा कि आपने ये कैसी ड्रेस पहनी थी। उसने मेरे लड़खड़ाने पर कुछ नहीं कहा। मैं शर्मिंदगी से भर गई। वो दो दिन मेरी जिंदगी में नर्क की तरह थे।'