नोट पर लिखी थी ये बात
इस नोट पर लिखा है, 'इसमें लिखा था, 'हमारी शादी के दिन की खुशी में हिस्सा लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन में ऐसे अद्भुत परिवार और दोस्त हैं जो हमारे साथ जश्न मनाने के लिए पास और दूर से आए हैं। प्लीज आज पियो, नाचो और यादें बनाओ, क्योंकि मैरिड कपल के रूप में हमारी पहली शाम है। विद लव, कियारा और सिड।' इस चिट्ठी के साथ कस्टमाइज वैक्स सील स्टैंप भी लगा हुआ है, जिस पर डिजाइनर तरीके से SK लिखा है।
दिल्ली में हुआ रिसेप्शन, अब मुंबई होंगे रवाना
बता दें कि जैसलमेर में शादी करने के बाद सिद्धार्थ और कियारा सीधे दिल्ली रवाना हुए थे। यहां पर ससुराल में ढोल की थाप पर कियारा का वेलकम हुआ। इसके बाद दिल्ली के एक होटल में न्यूलीवेड कपल ने रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। इसके बाद 10 फरवरी को दोनों मुंबई के लिए रवाना होंगे। वे 12 फरवरी को मुंबई में भी एक पार्टी होस्ट करेंगे।