'अब क्या DNA टेस्ट करवाऊं?' 'बिग बॉस' फेम अरमान मलिक की बीवी पायल तिलमिलाईं, बोलीं- मेरा बेटा नाजायज नहीं!
Updated on
23-07-2024 06:09 PM
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में यूट्यूबर अरमान मलिक लगातार चर्चा में बने हुए हैं तो इस शो से एविक्ट हो चुकीं उनकी बीवी पायल मलिक भी हेटर्स को करारे जवाब देती नजर आ रही हैं। उनके बड़े बेटे चीकू को एक यूजर ने नाजायज कहा तो उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने अपने व्लॉग में यूजर को करारा जवाब दिया।