मंडली की शान और दोस्तों की जान शिव ठाकरे, मराठी मानुष की BB16 में मास्‍टरमाइंड वाली जर्नी

Updated on 10-02-2023 08:26 PM
बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले वीक में मेकर्स ने पांचों टॉप फाइनलिस्ट शिव ठाकरे की जबरदस्त जर्नी की झलक दिखलाई। जिसे देख मराठी मानुस के तमाम फैंस खुशी से उछल पड़े। उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं थी। इस जर्नी को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कहां कहां शिव ठाकरे उर्फ मंडली की जान ने गलतियां की और किन किन मौके पर उन्होंने दिल जीत लिया। अपनी मासूमियत और ईमानदारी व दोस्ती के लिए वह पूरा सीजन छाए रहे। कई बार नॉमिनेट भी हुए लेकिन शिव ठाकरे की जर्नी जबरस्त रही। आइए दिखाते हैं शिव ठाकरे की बिग बॉस 16 की जर्नी का जबरदस्त वीडियो।

कलर्स चैनल पर शिव ठाकरे की जर्नी वीडियो को शेयर किया गया है। जिसकी शुरुआत होती है गणपति बप्पा मौर्या। मराठी बिग बॉस 2 के विनर और मंडली की जान शिव। इस अंदाज में बिग बॉस ने शिव ठाकरे का परिचय दिया। जिसे सुन दर्शक भी हूटिंग करने लगे। इस दौरान शिव के एक्सप्रेशंस से समझा जा सकता है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

शिव ठाकरे का पूरा नाम

बिग बॉस ने कहा कि जब ये सीजन शुरू हुआ था तो मैंने कहा था कि ये सीजन ऐतिहासिक होने वाला है। इसका एक उदारहण मेरे सामने खड़ा है...शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे। जी हां, शिव का पूरा नाम यही है। जब बिग बॉस ने शिव का पूरा नाम लिया तो उन्होंने जमीन को चूम लिया। इस जर्नी में उनकी उन सभी कोशिशों को भी दिखाया जब उन्होंने हरेक टास्क में जज्बा दिखाया। साथ ही उन सभी मौकों को भी दिखाया जब शिव की ताकत देखने को मिली।

शिव ठाकरे की शुरुआत

शिव ठाकरे (Shiv Thakre) जब शो में आए थे तो उनके नाम के साथ बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर का थप्पा लगा था। शुरुआत में तो उनपर ये आरोप लगने में भी देरी नहीं हुई कि उनमें गुमान है कि वह एक शो की विनर रह चुके हैं। वह हर एक चीज प्लानिंग करके करते हैं। इस पर शिव ठाकरे ने कई बार खुद को साबित भी करना पड़ा। एक बार तो उन्होंने ये भी कहा कि वह ईमानदारी के साथ शो खेलते हैं। उनका मानना है कि बिग बॉस रियालिटी शो नहीं बल्कि अपनी रियालिटी दिखाने का शो है।

नेता बनकर उभरे शिव ठाकरे

शिव ठाकरे को इस शो में दोस्ती को लेकर खूब जाना जाता रहा है। उन्होंने अपने ग्रुप का हर मोड़ पर साथ दिया। इस ग्रुप को लोगों ने नाम दिया मंडली। जिसमें अब्दू रोजिक, साजिद खान और स्टैन के साथ मिलकर उन्होंने खेलना शुरू किया। मंडली इतनी स्ट्रॉन्ग बन गई शो में दबदबा साफ देखने को मिला। मगर शिव ठाकरे ने हर मोड़ पर ये साबित किया कि वह दोस्ती निभाने में कभी पीछे नहीं हटते।

निमृत और सुम्बुल को लेकर देने पड़ गए थे जवाब

शिव ठाकरे से कई बार निमृत और सुम्बुल को लेकर भी सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि निमृत और सुम्बुल उनकी मंडली का हिस्सा रहे हैं या नहीं। इस पर उन्होंने साफ कहा था कि निमृत उनकी इंडिविजुअल दोस्त है। जैसे साजिद खान की इंडिविजुअल दोस्त सुम्बुल थी। हम मंडली वाले दोस्त भी है और इनके अपने दोस्त भी है जो अलग अलग खेलते भी है।

जब अर्चना गौतम ने नोंच लिया था गला, लगे थे शिव पर ये आरोप

शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई देखने को मिली। जब शिव ने अर्चना की दीदी का नाम लिया तो अर्चना ने उनकी गिरबान पकड़ ली। ये लड़ाई इतनी भयंकर हो गई कि अर्चना को शो से बाहर भी जाना पड़ा था। तब शिव पर प्लानिंग प्लॉटिंग के आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर अर्चना को प्रवोक किया था।

जब फूट-फूटकर रोए थे शिव

शिव ठाकरे को शो में बहुत कम बार ही इमोशनल होते देखा है। वह हमेशा अपनी स्ट्रॉन्ग साइड दिखाते नजर आए। मगर जब उनके दोस्त अब्दू रोजिक शो से बाहर हुए थे तो शिव ठाकरे काफी रोते नजर आए थे।

सुम्बुल को छोटी बहन माना

शिव ठाकरे की तारीफ तब भी बहुत हुई थी जब उन्होंने सुम्बुल को संभाला था। सुम्बुल-टीना दत्ता और शालीन की जब भयंकर वाली लड़ाई हुई थी और वह अकेले पड़ गई थीं तो इकलौते शिव ही थे जिन्होंने छोटी बहन कहते हुए सुम्बुल को संभाला था। उनकी इस शो में काफी तारीफ हुई थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.