तुनिषा शर्मा का मामला अब एक्ट्रेस की मौत की वजह तलाशने से ज्यादा आरोप-प्रत्यारोप और धर्म के अंतर में उलझता हुआ दिख रहा है। तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शुक्रवार सुबह नए सिरे से सनसनीखेज दावे किए हैं। मीडिया से बात करते हुए वनीता ने कहा कि उनकी बेटी का धर्म बदलने की कोशिश की जा रही थी। वह जब तक शीजान खान को सजा नहीं दिलवाती, चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ शीजान खान बल्कि उनका पूरा परिवार तुनिषा पर काबू पाना चाहता था। शीजान की मां तुनिषा को परेशान करती थी। शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। शीजान ने तुनिषा से शादी का वादा भी किया था और दबाब डाल रहा था कि वह इस्लाम धर्म अपना ले। यही नहीं, वनीता शर्मा ने यह भी कहा कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था।
Tunisha Sharma की मां वनीता शर्मा और मामा पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि तुनिषा को पहले से खबर थी शीजान का दूसरी लड़की से चक्कर है। मां Vanita Sharma ने कहा, 'तुनिषा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था।' तुनिषा की मां ने कहा, 'शीजान का हमारे घर आना जाना था। तुनिषा ने शीजान का फोन चेक किया था। उसमें दूसरी लड़की के मैसेज थे। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। इस मामले में शीजान की मम्मी और बहन का भी मिली हुई है।'