शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अक्सर किसी ना किसी पार्टी या इवेंट में स्पॉट की जाती हैं लेकिन इस बार एक पार्टी ने उन्हें सुर्खियों का हिस्सा बना दिया। दरअसल, शमिता का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही एक्ट्रेस पार्टी से बाहर निकल कर आईं, तभी अचानक उन्हें आमिर अली ने अपनी बाहों में जकड़ लिया। आमिर ने शमिता को मीडिया के कैमरों से बचाकर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ा। इतना ही नहीं, एक्टर ने उन्हें गुडबाय किस भी दिया। एक्ट्रेस भी आमिर को यूं अचानक देखकर थोड़ा सकपका गईं लेकिन उनके चेहरे की स्माइल भी बरकरार रही। शमिता और आमिर के इस वीडियो पर फैंस के काफी अतरंगी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
शमिता का वायरल हो रहा यह वीडियो आशीष चौधरी के वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी का है। यह पार्टी ब्रांद्रा में आशीष के घर पर सेलिब्रेट किया गया। पार्टी में शमिता के अलावा आमिर अली, जेनिफर विंगेट और टीवी के कई सितारे नजर आए। इस पार्टी की कई तस्वारें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई लेकिन शमिता के वीडियो ने साकी लाइमलाइट ही लूट ली।
फैंस का रिएक्शन
शमिता शेट्टी के साथ आमिर का बर्ताव यूजर्स को थोड़ा अजीब लगा। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन भी आया है। शमिता एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर नजर आई हैं। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'ये कितने दिन तक रहेगा? एक महीना?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या शमिता इसे डेट कर रही है? ये आंटी नहीं सुधरेगी।' हालांकि कुछ यूजर इन दोनों को साथ देखकर खुश भी हैं। एक फैन ने कॉमेंट में लिखा, 'नए चैप्टर की शुरुआत।'
जल्द रिलीज होगी शमिता की फिल्म
काम की बात करें तो शमिता काफी समय से पर्दे से गायब हैं। लेकिन हाल ही में उनकी नई फिल्म 'The Tenant' का ट्रेलर आया है। इस ट्रेलर को देखकर यह साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस एक दफा फिर एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी की तैयारी में हैं। फिल्म 'The Tenant' 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इससे पहले शमिता 'बिग बॉस' में नजर आई थीं, जहां से उनके और राकेश बापट के रिश्ते की शुरुआत हुई। इनकी लव- स्टोरी आगे बढ़ ही रही थी कि कुछ समय बाद ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।