जी टीवी पर 12 जुलाई 2017 से शुरु हुआ एकता कपर का सीरियल 'कुंडली भाग्य' आए दिन खबरों में बना रहता है। इतना ही नहीं, TV TRP में इस शो का बोलबाला रहता है। टॉप 5 में तो कभी टॉप 10 में इसका नाम जरूर से जरूर होता है। इस शो में फिलहाल लीप आ रहा है। पहले जून, 2022 में पांच साल का आया था और धीरज धूपर की मौत दिखाई गई थी। अब 20 साल का आएगा, जिसके बाद शक्ति अरोड़ा शो को अलविदा कह देंगे।
एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की जगह Shakti Arora ने ली थी। बतौर लीड इन्होंने Kundali Bhagya में एंट्री की थी। जून, 2022 में पांच साल की कहानी में उनका किरदार खूब पसंद किया गया था लेकिन जब मेकर्स ने 20 साल के बाद का माहौल दिखाने का प्लान किया तो एक्टर ने इस शो से तौबा कर लिया। मार्च, 2023 के पहले हफ्ते से शायद इसमें लीप आ जाएगा। इसमें लीड एक्टर्स बड़े बच्चों के पेरेंट्स का किरदार निभाएंगे। शक्ति अरोड़ा को पापा का रोल नहीं करना इसलिए अब वह इस शो से बाहर जा रहे हैं। 'कुंडली भाग्य' से जा रहे हैं शक्ति अरोड़ा
ईटाइम्स के सूत्रों के मुताबिक, शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या को पेरेंट्स का रोल करेंगे। उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे। अब श्रद्धा आर्या का पता नहीं लेकिन एक्टर ये किरदार नहीं निभाना चाहते हैं। उन्होंने 8 महीने इस सीरियल को दिया लेकिन अब उनका सफर खत्म हो रहा है। एक्टर के मुताबिक, वह मानसिक रूप से इस बात से तैयार नहीं हैं कि वह टीवी पर पापा का रोल प्ले करें।
पहले भी शक्ति अरोड़ा कह चुके हैं अलविदा
बता दें कि शक्ति अरोड़ा ने इसके पहले 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' और 'मेरी आशिकी तुम से ही' को छोड़ चुके हैं। इन शोज को अलविदा कहने का कारण भी यही था क्योंकि इसमें लीप आ रहा था। बच्चे बड़े दिखाए जाने थे और वह पेरेंट्स बनने के लिए तैयार नहीं थे। एक्टर ने पहले भी इंटरव्यूज में कहा है कि वह बहुत चुनिंदा ही किरदार निभाते हैं। रोल्स बस इंट्रस्टिंग और चैलेंज हों तो वह कर सकते हैं।