शाहरुख की 'पठान' को मिल सकती है 35 करोड़ से अध‍िक की ओपनिंग, बंपर एडवांस बुकिंग शुरू

Updated on 19-01-2023 08:51 PM
शाहरुख खान की फिल्‍म 'पठान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्‍म को लेकर फैंस की एक्‍साइटमेंट जहां हर दिन बढ़ रही है, वहीं लिमिटेड थ‍िएटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही बड़ी तेजी से टिकट्स बिकने लगे हैं। हैदराबाद के प्रसाद मल्‍टीप्‍लेस थ‍िएटर में एडवांस बुकिंग शुरू होने के दो घंटों के भीतर 18,000 टिकट्स बिके हैं। जबकि मुंबई के G7 मल्‍टीप्‍लेक्‍स में शुरुआती दो घंटों में ही फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो हाउसफुल हो गया। बाजार के जानकार अब यह मानकर चल रहे हैं कि 'पठान' को ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये से अध‍िक की ओपनिंग मिल सकती है।

बुधवार शाम से ही देश के कई शहरों में 'Pathaan' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जबकि 20 जनवरी से देश के सभी शहरों और सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग की जा सकेगी। शाहरुख खान पिछली बार 2018 में 'जीरो' फिल्‍म में नजर आए थे। ऐसे में चार साल बाद पर्दे पर उनकी वापसी को लेकर फैंस बेकरार हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन जॉनर की है, ऐसे में क्रेज कहीं और ज्‍यादा है। विदेशों में फिल्‍म की एडवांस बुकिंग दो-तीन हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी थी। कनाडा से लेकर न्‍यूजीलैंड तक से रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग की खबरें पहले ही आ चुकी हैं।

'26 जनवरी को 45 करोड़ हो सकती है कमाई'

हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में थ‍िएटर मालिक और फिल्‍मों की कमाई पर नजर रखने वाले अक्षय राठी ने इसे अच्‍छा ट्रेंड बताया है। वह कहते हैं, 'जिस तरह से लोगों ने फिल्‍म को रेस्‍पॉन्‍स देने शुरू किया है। मुझे लगता है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्‍म 35 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस आसानी से कर लेगी। जबकि रिलीज के अगले ही दिन 26 जनवरी की छुट्टी है, ऐसे में उस दिन कमाई का आंकड़ा 45 करोड़ को पार कर सकता है।'

'पठान को मिलेगा 5 दिनों के वीकेंड का बड़ा फायदा'

प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्‍ट गिरीश जौहर भी 'पठान' को लेकर बहुत आशावान हैं। वह मानते हैं कि विदेशों की तरह ही देसी बॉक्‍स ऑफिस पर भी 'पठान' किसी तूफान की तरह छा जाएगी। वह कहते हैं, 'मुझे लगता है कि बुधवार, 25 जनवरी को यह फिल्‍म जबरदस्‍त ओपनिंग लेगी। उस दिन छुट्टी नहीं है, लेकिन फिर भी शाहरुख अपने स्‍टारडम की बदौलत कमाई करेंगे। दर्शकों के क्रेज को लेकर देखता है कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर 35-37 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। फिल्‍म को 5 दिनों का एक्‍सटेंडेड वीकेंड मिलने वाला है। ऐसे में आगे 26 जनवरी और फिर शनिवार-रविवार को कमाई के आंकड़े चौंका सकते हैं।'

फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ कमा लेगी पठान!

गिरीश जौहर आगे कहते हैं कि 'पठान' की एडवांस बुकिंग विदेशों में भी बहुत तगड़ी हुई है। ऐसे में यह फिल्‍म पहले पांच दिनों में ही विदेशों में 10 से 12 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है। और अगर सब ठीक रहता है तो 5 दिनों के अपने पहले वीकेंड मे ही 'पठान' वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये की कमाई आसानी से कर लेगी।

'पठान' में सरप्राइज देंगे सलमान खान और कटरीना कैफ!

'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है। समझा जा रहा है कि आदित्‍य चोपड़ा की 'स्‍पाई यूनिवर्स' फ्रेंचाइजी के तहत बन रही इस फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ का कैमियो भी है। हालांकि, ट्रेलर में इनकी झलक नहीं दिखाई गई है। ऐसे में दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में 'टाइगर और जोया' को देखना सरप्राइज पैकेज होगा। यानी फिल्‍म से सलमान और कटरीना के फैन भी जुड़ जाएंगे। यानी आगे कमाई बढ़ने के पूरे आसार हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.