साल 2023 सिनेमा की दुनिया के लिए नई सौगात लेकर आया है। 2022 में एक के बाद एक डिजास्टर फिल्मों का दंश झेल चुके बॉलीवुड के लिए शाहरुख खान सबसे बड़े तारणहार बने हैं। उनकी फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ऐसा तूफान लाई है, जो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इस फिल्म ने 8 दिनों में ही देश में सिर्फ हिंदी वर्जन से 333 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 675 करोड़ के करीब पहुंच गई है। लेकिन 'पठान' सिर्फ बॉलीवुड या भारतीय सिनेमा की ही जरूरत नहीं थी। यह शाहरुख खान के बिखरते स्टारडम के लिए भी बहुत बड़ी जरूरत थी। शाहरुख खान ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले 'जीरो' से लेकर 'फैन' तक उनकी चार फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। सवाल उठने लगे थे कि क्या शाहरुख खान का रुतबा और युग बीत चुका है। लेकिन एक्शन अवतार में शाहरुख ने सिनेमाई पर्दे पर 'किंग' की तरह वापसी की है। ट्रेड एनालिस्ट्स अभी से यह मानकर चल रहे हैं कि 2023 शाहरुख खान की बादशाहत के नाम होने वाला है। ऐसा इसलिए भी कि इस साल उनकी 'जवान' और 'डंकी' भी रिलीज होने वाली है।ट्रेड एक्सपर्ट्स तरण आदर्श और अक्षय राठी ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा है कि 'Pathaan' की सफलता ने 'जवान' और 'डंकी' की राह भी आसान बना दी है। तरण आदर्श कहते हैं, 'पठान की सफलता से इन दो फिल्मों को भी निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। जब कोई फिल्म अच्छा करती है, तो यह एक्टर की अगली फिल्मों को जरूर प्रभावित करती है। पहले जून में एटली के डायरेक्टर में बन रही 'जवान' आएगी, और फिर दिसंबर में राजकुमार हीरानी के डायरेक्शन में बन रही 'डंकी' रिलीज होगी। 'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्श्न से दोनों फिल्मों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।' 'जवान' में भी एक्शन, 'डंकी' राजू हिरानी की फिल्म
दूसरी ओर, अक्षय राठी कहते हैं, 'पठान की सफलता जाहिर तौर पर 'Jawan' और 'Dunki' को एक हद तक प्रभावित करेगी। शाहरुख खान के लिए यह अलग एक्साइटमेंट है कि उन्होंने इस खेल में जबरदस्त कमबैक किया है। हालांकि, 'पठान' ने जिस तरह की सक्सेस देखी है, इसके बाद उन्हें अपनी अगली फिल्मों पर बहुत ध्यान देने की भी जरूरत है। यह शुक्र है कि 'जवान' की रिलीज अब बहुत दूर नहीं है। यह इस साल के मध्य में आ रही है। एक एक्शन हीरो के रूप में शाहरुख खान के इस नए अवतार को 'जवान' में एकबार देखने को मिलेगा। यह भी उसी जॉनर की फिल्म है, जैसी 'पठान' है। एटली जैसे डायरेक्टर के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि वह क्या नया चमत्कार करते हैं। दूसरे फिल्ममेकर्स से उलट एटली जानते हैं कि उन्हें अपने हीरो को कैसे प्रजेंट करना है। ऐसे में इसे 'पठान' से बहुत फायदा होने वाला है। जबकि 'डंकी' भी राजकुमार हिरानी की फिल्म है, इसलिए उसकी सफलता भी लगभग तय है। यह दिसंबर में रिलीज होगी, ऐसे में इससे उम्मीदें और अधिक होंगी।'
ट्रेड एक्सपर्ट ने की 'जवान' और 'डंकी' की भविष्यवाणी
अक्षय राठी भविष्यवाणी करते हैं कि 'जवान' और 'डंकी' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेंगे। उन्होंने कहा, 'संभावनाओं और अभी बाजार में हाल के हिसाब से 'जवान' और 'डंकी' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हुई दिखती है। साथ ही इन फिल्मों का विदेशों में कलेक्शन भी अच्छा रहने वाला है। 300 करोड़ मेरे हिसाब से कम से कम कमाई होगी, मैं दोनों से बहुत उम्मीद करता हूं। 2023 मुझे साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि यह शाहरुख खान का साल है। कोरोना महामारी के दौर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने जितना झेला है, 'पठान' की तरह ही 'डंकी' और 'जवान' के भी उम्दा प्रदर्शन की जरूरत है।'
हालांकि, तरण आदर्श का कहना है कि अभी 'जवान' और 'डंकी' की कमाई को लेकर भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन वो यह उम्मीद जरूर कर रहे हैं कि ये दोनों फिल्में भी ब्लॉकबस्टर साबित होंगी।
विदेशों में 'पठान' से भी ज्यादा धूम मचाएगी 'जवान' और 'डंकी'!
'पठान' ने विदेशों में भी तगड़ी कमाई की है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने अमेरिका/कनाडा और न्यूजीलैंड में रिकॉर्ड बनाए। 7 दिनों में ही विदेशों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। तरण आदर्श और अक्षय राठी दोनों ही इस बात पर मुहर लगाते हैं कि शाहरुख खान के स्टारडम ने इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि दुनिया में शाहरुख बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से हैं। अच्छी बात यह है कि 'पठान' को लेकर दर्शकों का जो क्रेज रहा है, फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरी है। ऐसे में 'जवान' और 'डंकी' से विदेशी दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। शाहरुख की फिल्म को लेकर यह क्रेज उन दो फिल्मों में भी दिखेगा, यह तय है।
बड़ा बजट, लार्जर दैन लाइफ फिल्म
'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है। इसी तरह 'डंकी' और 'जवान' भी बड़े बजट की फिल्में हैं। अक्षय राठी कहते हैं, 'महामारी के बाद और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के आने से अब थिएटर तक दर्शकों को लाने के लिए कुछ बड़ा करने की जरूरत है। ऐसे में बड़े पैमाने पर, ग्रैंड सीन्स वाले लार्जर दैन लाइफ फिल्में बड़े बजट के बाद ही आ सकती है। यह लोगों को बड़ी संख्या में थिएटर तक पहुंचने के लिए एक्साइट करती हैं। यह एक ऐसा कारक है जो यकीनन दर्शकों को 'जवान' और 'डंकी' देखने के लिए भी उत्साहित करेगा।' तरण आदर्श कहते हैं, 'शाहरुख खान की फिल्म का बजट कम हो भी नहीं सकता। यह ऑटोमैटिक है कि बजट बढ़ेगा और जाहिर है कि इससे अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी।'