फिल्म 'पठान' की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी सफलता के बीच सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की टीम यानी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया से मिले। ये सितारे मीडिया से मिले भी और कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो फिल्म और इंडस्ट्री के नाम पर धर्म की ऊंची दीवार खड़ी करने वालों के लिए बड़ी नसीहत है। शाहरुख खान ने इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री और जाति-पाति को लेकर जिस तरह की चीजें अब तेजी से बढ़ने लगी हैं, उसी ओर इशारा किया और इंडस्ट्री में धर्म के भेदभाव को लेकर लाख टके की बात कह डाली है।Shah Rukh Khan, Deepika Padukone और John Abraham मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने सबके साथ मिलकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। इस मौके पर इन सितारों ने खूब सारी मस्ती भी की लेकिन शाहरुख ने जो कुछ कहा वो दिलों को छू जाने वाला है। इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मों और फिल्म स्टार्स को धर्म के नाम पर जिस तरह से बायकॉट किया जा रहा है, शाहरुख खान ने इसे लेकर काफी बड़ी बात कह डाली है। शाहरुख की ये बातों हिन्दू-मुस्लिम के बीच फर्क करने वालों के लिए तगड़ा संदेश दे रही है। शाहरुख खान मुस्लिम हैं, दीपिका पादुकोण हिन्दू, जॉन अब्राहम पारसी हैं और शाहरुख खान ने तीनों को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे धर्म को लेकर सितारों और फिल्मों को बायकॉट करने वालों को जरूर सुननी चाहिए। याद दिला दें कि फिल्म में 'बेशरम रंग' को लेकर खूब बवाल हुआ था और लोगों ने दीपिका की भगवा बिकीनी की ओर इशारा करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठंस पहुंचाने का भी आरोप लगाया था। धर्म की दीवार खड़ी करने वालों को शाहरुख की दो टूक
शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को यह सुनने में काफी अच्छा भी लग रहा है। इस वीडियो में शाहरुख कहते दिख रहे हैं, 'ये दीपिका पादुकोण, ये अमर हैं, मैं शाहरुख खान अकबर हूं, ये जॉन है एंथनी हैं। इन सबसे हमारा सिनेमा बनता है, अमर अकबर एंथनी, हमारे बीच किसी तरह का कोई डिफरेंस किसी के लिए नहीं, किसी कल्चर के लिए नहीं, जीवन के किसी भी पहलू में नहीं है। हम आपसे प्यार करते हैं और इसलिए हम फिल्में बनाते हैं, हम आपसे प्यार करते हैं ताकि आप भी हमें प्यार दें।'शाहरुख ने कहा- हम भूखे हैं प्रेम के
शाहरुख खान का ये वीडियो फैन्स के दिलों को खूब छू रहा है। वह इस वीडियो में आगे कहते नजर आ रहे हैं, 'हम भूखे हैं प्रेम के, हमको जब वो मिलता है आपका प्यार...जबसे अनुराग बैठे हैं इन्होंने 28 बार बोला 100, 200 या 500 करोड़, 1000 करोड़, कितने भी करोड़ हो जाएं वो जरूरी नहीं है, ये जो प्रेम मिलता है आपको हमारी फिल्म देखकर और हमको जब आप उस फिल्म को देखकर खुश होते हैं उससे बड़ा कोई भी ईनाम, उससे बड़ा कोई भी परिणाम नहीं है। बहुत-बहुत धन्यवाद।'खूबसूरत कल्चर और पुरानी कहानियों को जिंदा रखने की जरूरत
शाहरुख ने देश के कल्चर को फिल्मों के जरिए संभालने पर भी बातें कीं। उन्होंने कहा- हमें अपने देश को खूबसूरत कल्चर और पुरानी कहानियों को जिंदा रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमें अपने यंग्सटर्स को इन कहानियों को मॉडर्न तरीके से और डिफरेंट तरीके से कहने की जरूरत है और जब हम उन्हें अलग तरीके से ये कहानी कहें तो इसका मतलब ये नहीं कि हम उसका मजाक उड़ाते हैं। हम जस्ट यंगस्टर्स की जुबानी कहने की कोशिश करते हैं, जो कि बदल चुका है।'शाहरुख ने कहा- ये किरदार हैं जो आपको खुश कर सके
उन्होंने इस मौके पर ये भी कहा, 'मैं यंगर लोगों से कहना चाहता हूं और उन्हें यकीन दिलाना चाहता हूं कि सिनेमा गुडनेस और हैपीनेस ही होता है। हमलोगों से गलतियां भी होती हैं, अच्छाइयां भी होती हैं, बुराइयां भी होती हैं। ईमानदारी से कहूं तो जो भी लोग फइल्म बनाते हैं, सिर्फ हम नहीं सब लोग जहां पर भी नॉर्थ में, ईस्ट में, साउथ में वेस्ट में, कौन सी भाषा में फिल्म बनाते हैं, मुझे लगता है सबका मकसद एक ही होता है कि हम खुशियां, प्यार, दया फैलाएं। भले ही हम पर्दे पर बुरे शख्स का किरदार निभाएं, जॉन ने इस फिल्म में निभाया, लेकिन हममें से कोई बुरा नहीं है। ये किरदार हैं जो आपको खुश कर सके।'
वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 600 करोड़ के पास
फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रेकॉर्ड्स कायम कर रही है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 6 दिनों में केवल हिन्दी में जो कमाई की है वो 300 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं 6 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 600 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच चुकी है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के तमाम रेक़ॉर्ड्स तोड़ डाले हैं।