शहनाज ट्रेजरीवाला से छिन गई बड़ी डील, बोलीं- रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के कारण भुगतना पड़ा खामियाजा
Updated on
21-02-2025 01:09 PM
रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर जो अश्लील जोक क्रैक किया था, उसका असर अब बाकी इन्फ्लुएंसर्स पर पड़ रहा है। रणवीर के कमेंट से लगी आग की जद में अब भारत की इन्फ्लुएंसर इकॉनमी भी आ गई है। जहां हाल ही हर्ष गुजराल ने अपने शो के सारे एपिसोड्स यूट्यूब से डिलीट कर दिए, वहीं एक्ट्रेस से व्लॉगर बनीं शहनाज ट्रेजरीवाला को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। शहनाज के हाथ से एक बड़ी डील निकल गई, जिसके बारे में उन्होंने खुद ही खुलासा किया है।ट्रैवल और लाइफस्टाइल व्लॉगर शहनाज ने 'मनी कंट्रोल' को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' और रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट पर मचे बवाल के कारण उनके हाथ से एक ब्रांड डील निकल गई।