सुहाना खान पिछले दिनों दुबई में हुए एक प्रोग्राम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वहां के कुछ फोटो भी शेयर किए। ऐसा कैसे हो सकता है कि बेटी फोटो शेयर करे और पिता शाहरुख खान उस पर कमेंट ना करें। उन्होंने सुहाना के एक फोटो पर एक फनी कमेंट किया है। बता दें शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान के चलते चर्चा में हैं। 25 जनवरी को पठान बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है।
बिटिया रानी सुहाना खान की खूबसूरत तस्वीरों पर Shah Rukh Khan ने लिखा है, 'बेहद खूबसूरत बेबी, आप घर में जो पायजामा पहनती हैं, उसके बिल्कुल अपोसिट लग रही हैं।' अब इस फनी कमेंट के जरिए SRK ने लाडली की पोल कोल दी। पिता बेटी की इस फनी बातचीत पर लोगों का भी ध्यान गया और सभी ने इसे सराहा।
दरअसल, सुहाना (Suhana Khan) ने एक फोटो में हॉल्टर नेक का ब्लैक गाउन पहना हुआ है। दूसरे फ्रेम में सुहाना अपनी मां गौरी खान (Gauri Khan) और बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में सुहाना ने पिंक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस भी कैरी किया है।