तब्बू का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल इस वीडियो में तब्बू मच्छर मारती नजर आ रही हैं। पपाराजी ने तब्बू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी कार में नजर आ रही हैं। तब्बू कैमरे के सामने ही अपनी कार के अंदर मच्छर मारने लगती हैं।
'दृश्यम 2' एक्ट्रेस तब्बू का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में तब्बू पपाराजियों का कैमरा देख उन्हें कहती हैं- बस, बस हो गया। इसके बाद पपाराजी उनसे हालचताल पूछते हैं और कहते हैं- तब्बू जी आप कैसे हो? एक्ट्रेस कहती हैं- ठीक हूं , आप कैसे हैं। इसी बीच तब्बू को कार के अंदर मच्छर दिख जाता है और वह उसे मारने लगती हैं।
कहा- किसी काम के नहीं बॉडीगार्डस, निकालिए इनको, कैसे घुस आए मच्छर?
पपाराजी पूछते हैं- मच्छर आ गया है अंदर? एक्ट्रेस जवाब देती हुई कहती हैं- बहुत। तब्बू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। कोई कह रहा- ब्रेकिंग न्यूज, तब्बू को मच्छरों ने काटा। किसी ने कहा- मच्छर तो होंगे ही क्योंकि मुंबई की सड़कों पर पूरा कबाड़ होता है। एक ने कहा- किसी काम के नहीं बॉडीगार्डस, निकालिए इनको, कैसे घुस आए मच्छर? एक ने कहा- ये भी मच्छर ऐसे ही भगाती हैं?
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही
तब्बू हाल ही में अजय देवगन के साथ 'दृश्यम 2' में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। इसके अलावा अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'कुत्ते' में भी नजर आई थीं तब्बू। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त तब्बू के पास और भी कई फिल्में हैं जिनमें 'भोला', 'द क्रू', 'औरों में कहां दम था' जैसी फिल्में भी हैं।