बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' रिलीज की तैयारी में है। इस बीच यह दोनों एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जी- जान से लग गए हैं। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार खुद से 23 साल छोटे एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ थिरकते हुए नजर आए थे। जिसके बाद अब अक्षय का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर अपने को- स्टार इमरान हाशमी संग 'सेल्फी' फिल्म के सबसे फेमस सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इतना ही नहीं, वीडियो में एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस भी इन दोनों एक्टर का साथ देती नजर आ रही हैं।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आनेवाली फिल्म 'सेल्फी' का पार्टी सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' रिलीज के साथ ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह फिल्म भी 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है। गाने पर अबतक कई हजार लोग सोशल मीडिया पर डांस कर रील शेयर कर चुके हैं। इसी गाने पर अक्षय और इमरान ने भी डांस किया है।
'अब इंतजार करना मुश्किल है'
अक्षया कुमार ने इस वायरल हो रहे डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'जबतक कैप्टन ने मंजूरी का इंतजार किया, हमने मौका पे चौका मार दिया। हमारी एयरहोस्टेस @sethi_prerna9218 की मदद से हमने 'मैं खिलाड़ी' पर एक रील भी बनाई। क्या आपने अभी तक अपनी रील बनाई है?' वीडियो पर फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, 'अब फिल्म का इंतजार करना मुश्किल है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन दोनों की जोड़ी कमाल की है।'