अक्षय कुमार की 'सेल्फी' देख जनता का हुआ ये हाल, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये 10 ट्वीट
Updated on
24-02-2023 07:52 PM
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद पब्लिक का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आने लगा है। ज्यादातर लोगों ने राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को 'डिजास्टर' कहा है। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि इससे अच्छा इसकी साउथ वाली फिल्म OTT पर देख लो। अक्षय के फैंस भी उनसे निराश हैं। अगर आप भी ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए 'सेल्फी' का ट्विटर रिव्यू।ब्लॉकबस्टर मलयालम मूवी की ऑफिशियल रीमेक है 'सेल्फी'
Selfiee Movie Twitter Review पढ़ने से पहले अक्षय कुमार की फिल्म के बारे में थोड़ा जान लीजिए। इसके राइटर्स Sachy (ऑरिजनल स्टोरी) और ऋषभ शर्मा (स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स) हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा मूवी को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। ये ब्लॉकबस्टर मलयालम मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' का ऑफिशियल रीमेक है।