अक्षय कुमार और नोरा फतेही ने अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' के गाने 'कुड़िये नी तेरी' के चलते चर्चा में हैं। दोनों ने फिल्म की रिलीज से पहले एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों का धमाकेदार डांस और केमिस्ट्री देख फैंस की भी आंखें फटी रह गई। फैंस ने अक्षय कुमार की टांग खींची और बीवी ट्विंकल खन्ना को टैग करना शुरू कर दिया। जी हां, शुक्रवार को अक्षय कुमार और नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया और अपनी शानदार केमिस्ट्री से फैंस को हैरान कर दिया। कई लोगों ने कमेंटबॉक्स में अक्षय की पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना को मजाक मजाक में टैग भी किया। आइए दिखाते हैं अक्षय-नोरा का शानदार वीडियो।लेटेस्ट वीडियो में अक्षय (Akshay Kumar) और नोरा (Nora Fatehi) एक पुराने ब्रिज और पार्क में डांस करते नजर आ रहे हैं। बात करें नोरा के लुक की तो उन्होंने नियॉन ग्रीन ड्रेस में अपना ग्लैम अवतार दिखलाया। हर बार की तरह वह काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। वहीं अक्षय ने बकेट हैट के साथ ब्लैक बैगी लुक में स्वैग शो किया। दोनों ने 'कुड़िये नी तेरी' गाने पर ठुमके भी लगाए। कुल मिलाकर ये वीडियो इंप्रेसिव लगता है।यूं देख यूजर ने लगाई ट्विंकल खन्ना से शिकायत
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "देखिए कैसे नोरा फतेही किसी भी वाइब में झुलसा देने वाली आग लगा सकती हैं। ये है Kudiyee Ni Teri वाइब।" इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, "ट्विंकल जी देख रही हैं आप"। वहीं एक यूजर ने लिखा- "नोरा फतेही और अक्षय कुमार की सबसे अच्छी जोड़ी," वहीं एक ने कहा कि ये है एक नया फ्रेश जोड़ा।कब रिलीज हो रही है सेल्फी
कुड़िये नी तेरी गाने को तनिष्क बागची ने सेल्फी के लिए रीक्रिएट किया है। इस ओरिजिनल गाने को द प्रोफेक और जहराह खान ने गाया था। तनिष्क ने गाने में कुछ नए बोल भी जोड़े हैं। बता दें सेल्फी फिल्म में अक्षय कुमार के अपोसिड इमरान हाशमी नजर आएंगे। ये फिल्म सिनेमाघरों में 24 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है।