लोगों ने लिखा- भोले शंकर आप पर हमेशा खुशियां बरसाते रहेंगे
सारा अली खान ने देवघर से शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ लिखा- जय बाबा बैद्यनाथ। सारा अली खान की भक्ति देखकर लोगों ने उनपर खूब प्यार बरसाया है औऱ लिखा है- भोले शंकर आप पर हमेशा खुशियां बरसाते रहेंगे और उनका आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें मिले वीआईपी ट्रीटमेंट पर भी सवाल खड़े किए हैं।
सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा वीर पहाड़िया के ऑपोजिट नजर आ रही हैं। फिल्म देशभक्ति से जुड़ी कहानी पर बेस्ड है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी है। इस फिल्म नें अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।